शाहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री!
पंजाब के सीएम शाहबाज शरीफ अपने बेटे हमजा शाहबाज(Hamza Shahbaz) को अपनी जगह पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की सोच रहे हैं। शाहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जगह लेंगे।
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अंदरूनी सत्रों ने कहा कि शाहबाज शरीफ को अपने बेटे के साथ काम करने में काफी सुविधा रहती है।
डॉन के मुताबिक, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अंतिम तौर पर पंजाब प्रांत की अगुवाई का फैसला बेदखल किए गए प्रधानमुंत्री नवाज शरीफ का होगा। नवाज शरीफ पार्टी के पंजाब में नियंत्रण को मजबूत करना चाहते हैं।
Also read : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देशवासियों का जीता दिल : मोदी
पीएमएल-एन पंजाब में अपनी पकड़ कमजोर होने देना नहीं चाहती, खासकर तब जब अगला आम चुनाव महज साल भर दूर है।
पीएमएल-एन के पंजाब से विधायक ने डॉन से कहा, “शाहबाज अपने बेटे को बाकी के कार्यकाल के लिए अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं, जो पहले से ही उप मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं।”
डॉन के मुताबिक, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अंतिम तौर पर पंजाब प्रांत की अगुवाई का फैसला बेदखल किए गए प्रधानमुंत्री नवाज शरीफ का होगा। नवाज शरीफ पार्टी के पंजाब में नियंत्रण को मजबूत करना चाहते हैं।
पीएमएल-एन पंजाब में अपनी पकड़ कमजोर होने देना नहीं चाहती, खासकर तब जब अगला आम चुनाव महज साल भर दूर है।
उन्होंने कहा, “हालांकि यह नवाज शरीफ को फैसला लेना है कि क्या हमजा इस पद के लिए सही पसंद हैं या नहीं।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमएल-एन नेता ने कहा कि शाहबाज नवाज पंजाब के मामलों को अप्रत्यक्ष तौर पर देखते रहेंगे, जबकि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ केंद्र का अपने रायविंड आवास से शासन चलाते रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)