खुला राज : शाहरुख और स्मृति ईरानी में है पुराना कनेक्शन !
बॉलीवुड में कई अजीबो-गरीब रिश्तों के बारे में सुना होगा आपने। कभी रिश्तों में उम्र का फासला होगा, तो कभी जाति-धर्म का, लेकिन यहां तो मामला ही कुछ उलट है। यहां तो चर्चा है बॉलीवुड के शाहरुख और स्मृति ईरानी की बेटी के बीच रिलेशन की। सच मानिए, इनके बीच कनेक्शन के बारे में सुनकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे। कैसे, अजी ऐसे।
Also read: बिग बी को मिला सबसे झूठे इंसान का अवॉर्ड !
यहां सबसे पहले आपको बता दें कि स्मृति इरानी के पति जुबिन ईरानी और शाहरुख खान दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। वहीं जुबिन और स्मृति ने 2001 में शादी की थी। फिलहाल अब दोनों के दो बच्चे हैं। इनमें से बेटे का नाम है जोहर और बेटी का नाम है जोइश।
अब आपको एक और बात याद दिला दें कि जुबिन की पहली पत्नी मोना ईरानी से भी जुबिन की एक बेटी है। इसका नाम है शेनेल। उनकी इस बेटी से जुड़ा सबसे बड़ा सच ये है कि बॉलीवुड के किंग का कनेक्शन जुबिन की इसी बेटी शेनेल से है।हाल ही में स्मृति ने शेनेल की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसको शाहरुख ने री-पोस्ट किया है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि जुबिन की इस बेटी का नाम शाहरुख ने ही रखा था। शाहरुख ने शेनेल की तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटीफुल और प्रीटी भी कहा है। अब कोई भी हो, लेकिन एक बात तो कहनी ही पड़ेगी कि दोनों में वाकई बहुत प्यारा कनेक्शन है।