शाह की दो टूक, कहा- CAA की वापसी का सवाल ही नहीं
दिल्ली: नागरिकता संसोधन कानून यानि CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यह पूरे देश में लागू हो चूका है. वहीं इस कानून के विरोध में विपक्षी दल लगातार आवाज उठा रहे हैं. इस विरोध के बीच आज न्यूज़ एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ( AMIT SHAH ) ने दो टूक में कहा कि कोई भी कुछ कर ले यह कानून किसी भी हालत में वापस नहीं होगा.
मोदी की गारंटी पूरी होती है- शाह
अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई दूसरा काम नहीं है. शाह ने यह भी कहा कि विपक्ष का इतिहास रहा है जो कहता है वो कभी नहीं करता लेकिन मोदी जी या BJP की हिस्ट्री है कि जो कहते है उसे पूरा करते है, क्यूंकि यह मोदी की गारंटी है.
पूरे नहीं होने देंगे विपक्ष के मंसूबे-
सत्ता में आए तो CAA को निरस्त करने के इंडिया गठबंधन के बयान पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें भी पता है कि हम लोग कभी सत्ता में अब आने वाले नहीं है. CAA BJP लेकर आई है और उसे मोदी सरकार ने लागू कर दिया है. इसे हटाना विपक्ष के लिए मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है. इतना ही नहीं हम लोग इसको लेकर पूरे देश में जागरूकता फैलाएंगे कि इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि इसमें नागरिकता दी जाएगी.
यह कानून संवैधानिक है-
शाह ने कहा कि यह कानून कोई असंवैधानिक नहीं है बल्कि संवैधानिक है और यह किसी का उल्लंघन नहीं करता. विपक्ष आर्टिकल14 की बात करता है लेकिन आर्टिकल 14 में दो क्लॉज़ है खास बात यह है कि यह कानून आर्टिकल 14 का उल्लंघन नहीं करता है. यह कानून उन लोगों के लिए है, जो बंटवारे के दौरान पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश में रहे और उन्हें वहां धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और वह भारत आना चाहते है.
Farmer Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे किसान, आज करेंगे महापंचायत…
ममता पर बोला हमला-
शाह ने पश्चिम बंगाल ( WEST BENGAL ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( MAMTA BANERZEE ) के बयान पर कहा कि वो दिन दूर नहीं है, जब बीजेपी बंगाल में भी सत्ता में आएगी और घुसपैठ को रोक देगी.अगर आप इस तरह की राजनीति करते हो और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर तुष्टिकरण की राजनीति कर घुसपैठ होने देते हो और शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध करते हैं.