Farmer Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे किसान, आज करेंगे महापंचायत…

0

Farmer Protest: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलनकारी किसान महापंचायत करने वाले हैं, वही इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बीते बुधवार से ही किसानों का जत्था पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली पहुंच रहा है. उससे पहले बुधवार शाम कई किसानों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा और बांग्ला साहिब गुरुद्वारा जाने से पुलिस ने रोका था, जिसपर किसानों ने नाराजगी भी जताई थी. इसको लेकर किसान नेताओं का कहना है कि, महापंचायत में भाग लेने से उन्हें रोका जा रहा है, दूर से दिल्ली आ रहे किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था आसपास के गुरुद्वारों में की गई है क्योंकि वहां रुकने की अनुमति नहीं है.

हजारों की संख्या में महापंचायत में भाग लेगें किसान

इस महापंचायत में शामिल होने के लिए सिर्फ 5000 लोगों को पुलिस ने अनुमति दी है. वहीं किसान नेता बताते हैं कि, 25 से 30 हजार किसान इसमें भाग लेंने वाले हैं. इससे पहले, पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर ट्रैक्टर और ट्रॉली से आ रहे किसानों को रोका था. फिर बाद में प्रशासन और किसानों के बीच हुई सहमति के बाद किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बस, ट्रेन और अपने अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं. इससे पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, किसान नेताओं का दावा है कि इस महापंचायत में कई ट्रेड यूनियन, क्षेत्रीय फेडरेशनों और असोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे.

इस महापंचायत में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक शाह ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ”यह दिल्ली की रामलीला ग्राउंड में होने वाली ऐतिहासिक महापंचायत होगी. इसमें मजदूर, किसान, छात्र संगठन, बेरोजगार लोगों की महापंचायत होगी जिसमें कई घोषणाएं की जाएंगी, सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए इस महापंचायत को रखा गया है, जिसमें किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी की गारंटी हो, इसकी मांग की जाएगी. वहीं इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के अंदर पड़ी फूट को भी कम करने की कोशिश की जाएगी. अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा से भाकियू (चढूनी) का ग्रुप दूर था.उनके सहित कई और दूसरे किसान यूनियन को भी जोड़ने की कोशिश की जाएगी.”

दिल्ली के इन इलाकों में रहेगा जाम

दिल्ली किसान महापंचायत को लेकर भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है, आज राजधानी में कई रास्ते भारी जाम लग सकते हैं. आज सुबह से शाम तक दिल्ली के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में किसान महापंचायत और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देंगे. इसकी वजह से दोपहर से रात तक सफदरजंग हॉस्पिटल से सराय काले खां के बीच भीष्म पितामह मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, अरविंदो रोड, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, जोर बाग रोड, महर्षि रमण रोड, मैक्समूलर रोड, सीजीओ कॉम्प्लैक्स और रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है.

Also Read: Delhi: रफ्तार का कहर ! बेकाबू कार ने 15 को रौंदा, 1 की मौत…

महापंचायत के चलते इस मार्ग पर रहेगा जाम

किसानों की महापंचायत के दौरान रामलीला मैदान के आसपास भारी वाहन जाम देखने को मिलता है. इसके अलावा, दिल्ली के सिंघु, टीकरी, गाजीपुर, चिल्ला और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. साथ ही सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक कंजेशन को जवाहरलाल नेहरू रोड, आसफ अली रोड, नेताजी सुभाष रोड, दिल्ली गेट, आईटीओ, राजघाट, बहादुरशाह जफर रोड, डीडीयू रोड, कोटला रोड, बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय रोड, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, भवभूति रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, रंजीत सिंह मार्ग पर भी ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ेगा.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More