शैफाली ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ठोंका दोहरा शतक…
IND W vs SA W Test: भारत और साउथ अफ्रीका ( INDIA W vs South AFRICA W ) महिला टीमों के बीच आज से एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम की ओपनर शैफाली वर्मा ने कमाल कर दिया और अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगा दिया.
शैफाली ने 5वें टेस्ट में लगाया दोहरा शतक…
बता दें कि शैफाली वर्मा ने अपने करियर के 5वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया और उनका यह पहला दोहरा शतक है. इतना ही नहीं वर्मा ने 22 साल की उम्र में महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का भी कमाल कर दिया. इससे पहले यह कारनामा टीम की मिताली राज ने किया था जिन्होंने साल 2002 में 214 रन की पारी खेली थी.
शैफाली ने 194 गेंदों में लगाया दोहरा शतक…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए शैफाली ने 194 गेंदों में दोहरा शतक ठोंक दिया, जबकि उन्होंने इससे पहले शतक बनाने में 113 गेंदों का सामना किया था. शतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो हवाई हिट और 15 चौके लगाए. जबकि दोहरा शतक बनाते हुए उन्होंने 8 हवाई छक्के और 22 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने सौ रन से दो सौ रन बनाने के लिए 81 गेंदों का सामना किया.
मंधाना ने भी लगाया शतक…
स्मृति ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपने करियर का एक और शतक लगाया. हालांकि उनका यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक है. इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 146 बनाए जिसमें उन्होंने एक छक्का और 22 चौके लगाए.
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ में पहली भारतीय एडिटर बनीं अनुपमा चोपड़ा
90 साल का टूटा रिकॉर्ड…
इस जोड़ी ने महिला क्रिकेट टीम के 90 साल पुराने इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 292 रन बनाए जबकि यह भारत के इतिहास से 90 साल के इतिहास में पहली बार किसी ओपनिंग जोड़ी ने 250 रन से अधिक का गौरव हासिल करने का रिकॉर्ड नाम किया. शैफाली आउट मंधाना के अलावा किसी अन्य महिला जोड़ी ने क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा नहीं किया है.