गंगा घाट किनारे चल रहें सेक्स धंधे, होटल के कमरे में मिले युवक-युवतियां

0

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा घाट के किनारे स्थित गेस्ट हाउस से सेक्स धंधे का खुलासा हुआ है। गंगा घाट के किनारे गायघाट क्षेत्र में बने एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का गंदा धंधा चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस सिविल ड्रेस में पहुंची थी। जब गेस्ट हाउस में पुलिस ने रेड की तो मौके पर चार युवक और तीन युवतियां मिली। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि पकड़े गए युवक और युवतियां कॉलेज के छात्र और छात्राएं हैं।

घाट किनारे होटलों में चल रहा सेक्स धंधा

वाराणसी में सेक्स रैकेट का धंधा इन दिनों सभी होटलों में बेखौफ चल रहा है। मगर हैरत की बात ये है कि लंबे समय से यह गंदा धंधा हिंदू आस्था से जुड़े गंगा घाट किनारे गायगाट स्थित गेस्ट हाउस में चल रहा था। आमतौर पर यहां के गेस्ट हाउस में तीर्थायात्री ठहरते हैं। मगर यहां घाट से लेकर शहर के कई क्षेत्रों में फैले होटलों में बड़ी साठगांठ से सेक्स रैकेट का गंदा धंधा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की आड़ में यह धंधा खूब फल-फूल रहा है।

मकान में मिले युवक-युवतियां निकले छात्र

गुरुवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में गायघाट स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारा। पुलिस टीम के साथ महिला दरोगा सुमन यादव भी मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को एक मकान में सेक्स रैकेट मौके पर चलता मिला। होटल के अंदर से पुलिस को चार युवक और तीन युवती आपत्तिजनक स्थित में मिलें। जिसपर सातों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछाताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों ने खुद की पहचान कॉलेज के स्टूडेंट्स के रूप में कराई है।

जिम्मेदारों की आड़ में फूल रहा गंदा धंधा

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सेक्स रैकेट का धंधा चलने की शिकायत की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस की नाकामियों का फायदा उठाकर होटल संचालक सेक्स रैकेट का धंधा खुलेआम चलाते हैं। वहीं सूत्रों की माने तो इस गंदे धंधे से होने वाली आय का एक मोटा हिस्सा कुछ जिम्मेदार लोगों को भी पेश किया जाता है। सिगरा थाना क्षेत्र का परेड कोठी इलाके में अधिकतर गेस्ट हाउस अवैध रुप से संचालित किए जाते हैं। इन सभी गेस्ट हाउस में सेक्स का धंधा बदस्तूर जारी है।

पर्यटन स्थल को धूमिल कर रहें सेक्स धंधे

गायघाट के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई जगहों के युवती और युवक रोज आते-जाते हैं। देखने में इन सभी युवक और युवतियों की गतिविधियां संदिग्ध रहती हैं। हालांकि पर्यटन की जगहों पर होटलों में सेक्स रैकेट के कई धंधे सक्रिय हैं। जिनकी क्षेत्रीय पुलिस को जानकारी तक नहीं रहती है। इस तरह सेक्स रैकेट के धंधे पर्यटन स्थिल की छवि को धूमिल तो करते ही हैं साथ ही पर्यटन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। वाराणसी समेत कई अन्य शहरों में भी छोटे होटलों में सेक्स धंधे बड़े पैमाने पर जारी हैं।

 

Also Read : यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का इंतजार खत्म, 15 जुलाई को आएगा 52 हजार पदों का नोटिफिकेशन

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More