यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, 40 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है. इस बीच कई जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि अगले चार दिनों तक कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार हैं. उधर दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों, हवाई यातायात समेत सड़क मार्ग पर आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
राजधानी में अगले चार दिनों तक घने कोहरे की संभावना
वहीं राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक घने कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है जिसके चलते रात के समय तापमान में गिरावट होगी.
लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम होकर 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ 7 डिग्री सेल्सियस रहा.
ALSO READ: नेपाल में 7.1 त्रीवता का भूकंप, इन जगहों में भी महसूस किये गए झटके…
ज्यादा देर नहीं टिकेगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप तो खिलेगी, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी.
कोहरे के कारण मुश्किल हालात
रात और सुबह के समय पड़ रहे घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. इसके पूर्व सोमवार की सुबह लखनऊ के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रही.
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 11 और 12 जनवरी को सक्रिय होगा, जिससे लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान रात के तापमान में 1-2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ALSO READ: महाकुंभ के दौरान बदलेगा बाबा काशी विश्वनाथ के आरती का समय, महाशिवरात्रि पर 42 घंटे दर्शन
कोल्ड-डे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में कोल्ड डे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
दूसरी ओर बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर और फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में सामान्य से लेकर अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.+