निकाय चुनाव : ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाने वालों पर FIR दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कानपुर में कई वार्डों पर ईवीएम में एक पार्टी विशेष को वोट जाने की अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है।कानपुर के फीलखाना थाने में एसीएम-4 कमलेश वाजपेयी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सात धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इन सभी आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
गलत अफवाह पैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि एसीएम 4 कमलेश यादव ने फीलखाना थाने में उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिन्होंने यह अफवाह उड़ाया था कि ईवीएम में एक ही प्रत्याशी के पक्ष में वोट दर्ज हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पास सब कुछ है जो परिणाम के रूप में 1 दिसम्बर को लोगों के सामने आ जाएगा।
तकनीकी खराबी होने के बाद मशीन बदल दी गई थी
जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर एसीएम 4 कमलेश वाजपेयी, सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश कुमार ईवीएम मास्टर ट्रेनी के साथ बंबइया धर्मशाला कानपुर के वार्ड संख्या 104 पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि बैलट यूनिट में दो आवाजें आ रही हैं। यह एक तकनीकी खामी थी। जिसके बाद बैलट यूनिट को बदल दिया गया। यह खामी ईवीएम मशीन में आम बात है। लेकिन कुछ लोगों ने बिना किसी आधार के अफवाह फैला दी कि एक प्रत्याशी विशेष को ही वोट जा रहा है।
पहले चरण के मतदान में फैली थी अफवाह
गौरतलब है कि बुधवार को कानपुर में पहले चरण के मतदान के दौरान कई वार्डों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई। तभी अफवाह भी फैली की ईवीएम में बटन किसी भी प्रत्याशी का दबाओ वोट एक पार्टी विशेष को ही जा रहा है। इस अफवाह के फैलते ही विपक्षी दलों के कार्यकर्ता बम्बईया धर्मशाला पोलिंग सेंटर के वार्ड संख्या 104 पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।
Also Read : निकाय चुनाव : इस मामले में बीजेपी के उम्मीदवार हैं सबसे आगे…

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और निर्वाचन अधिकारीयों के होश उड़ गए। कानपुर के चकेरी के तिवारीपुर के वार्ड संख्या 58 से भी ऐसी ही खबर आई। दरअसल ईवीएम मशीन ख़राब होने की वजह से वोट पड़ ही नहीं रहे थे। इसी बीच कुछ अराजकतत्वों ने यह अफवाह फैला दी। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। स्थिति बिगड़ता देख सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और मशीन बदलवाकर मतदान शुरू करवाया।
इसी तरह का कुछ नजारा गोरखपुर के विछिया वार्ड नंबर 17 में भी देखने को मिला। यहां ईवीएम में गड़बड़ी से फर्जी मतदान का आरोप लगाकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम में किसी भी प्रत्याशी के सामने बटन दबाने पर लाइट कमल के आगे की ही जल रही है। पार्षद प्रत्याशी डॉ रमेश के अभिकर्ता आशुतोष कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से फर्जी मतदान की लिखित शिकायत करने के साथ ही पुनर्मतदान की भी मांग की।
साभार- न्यूज18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More