लखनऊ समेत सात शहरों को इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों का तोहफा

electronic AC buses

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सात शहरों को इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों का तोहफा मिला है। इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए 50.80 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है।

अब लखनऊ, कानपुर,आगरा, इलाहाबाद और गाजियाबाद की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ती नजर आयेंगी। इन शहरों में करीब सौ बसें चलेंगी। जबकि बनारस और गोरखपुर में दस दस बसें चलाई जाएंगी।

Also Read :  आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में समिति ने सात शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन और इंफ्रास्ट्रक्चर व इलेक्ट्रनिक बस की चार्जिंग के लिए सब स्टेशन बनाने के लिए 50.80 करोड़ रुपये के खर्च की करने पर सहमति दी है। समिति की बैठक में नौ शहरों में सिटी बसों के संचालन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव में नगर निगम और दो नगर पालिका परिषद वाले शहर शामिल हैं।

इन शहरों को मिली है मंजूरी

सिटी बसों के संचालन को मंजूरी मिलने वाले शहरों में इटावा, रामपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर और झांसी शमिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)