पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर ‘‘सेवा सप्ताह‘‘ अभियान प्रारम्भ

0

भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर आज से ‘‘सेवा सप्ताह‘‘ अभियान प्रारम्भ किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर में नौबस्ता मलिन बस्ती में सड़कों की सफाई कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया। जबकि पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने राजधानी लखनऊ में मोहान रोड़ स्थित राजकीय बालगृह में बच्चों के बीच रहकर अभियान में सम्मलित हुए। वहां सुनील बंसल 149 दिव्यांग बच्चों के साथ दो घण्टे रहे। इस बीच उन्होंने फल और मिठाई का वितरण किया। उनके पुर्नावास कार्यक्रमों को देखा बच्चों के साथ संवाद किया।

इस अवसर पर बच्चों ने उनके खुद के बनाये हुए बैग व अन्य वस्तुएं दिखायी। 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के तहत आज पहले दिन पूरे प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारियों, मंत्रीगण व जनप्रतिनिधियों सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सेवा सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संस्कार मिलेगा। ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में त्याग व सर्मपण की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का एक-एक कदम गरीबों की सेवा के लिए उनके कल्याण व सम्मान के लिए है।

ये भी पढ़ें: टूट गया ऐश्वर्या का सब्र, सास राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए हुईं रवाना

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ बिना भेदभाव के समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति का कल्याण कैसे हो लगातार इसी दिशा में काम करते हुए देश का गौरव विश्व में बढ़ाया है। पीएम जनसेवा के लिए तत्पर रहकर दिन-रात काम कर रहे हैं। पार्टी का सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन चुनाव शुरू होने वाले हैं। अब सेवा सप्ताह के अभियान के माध्यम से पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान, रक्तदान, पौधारोपण, हेल्थकैम्प सहित जनसेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज में निकलकर जरूरत मंद लोगों की मदद और उनकी सेवा के लिए कार्य करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More