Sensex : मजबूत विदेशी संकेतों से 1300 अंक उछला, निफ्टी 300 अंक चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा
Sensex विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। Sensex 28,900 के ऊपर तक उछला जबकि निफ्टी में 8,400 के ऊपर कारोबार चल रहा था। सुबह 9.46 बजे Sensex पिछले सत्र से 1262.76 अंकों यानी 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 28,853.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी में पिछले सत्र से 363.70 अंकों यानी 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,447.50 पर कारोबार चल रहा था।
30 शेयर भी उछले
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 28,963.25 तक उछला।
अमेरिकी बाजार में जबदरस्त उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी Sensex निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,468.25 तक उछला।
अमेरिकी बाजार में सोमवार को जबदरस्त उछाल के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी रही।
भारतीय वायदा बाजार में नई ऊंचाई पर सोना, चांदी भी उछली
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में Gold का भाव फिर नई ऊंचाई पर चला गया। एमसीएक्स पर आरंभिक कारोबार के दौरान 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है।
मजबूत वैश्विक संकेतों से Gold और चांदी में जोरदार उछाल आया है।
पांचवें दिन Gold में तेजी का सिलसिला
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन Gold में तेजी का सिलसिला जारी रहा। Gold का भाव कॉमेक्स पर सात साल के शिखर पर चला गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर Gold के जून अनुबंध में आरंभिक कारोबार के दौरान सुबह 10.18 बजे पिछले सत्र से 1,515 रुपये यानी 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 45,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि Gold का भाव जून अनुबंध में सुबह नौ बजे 4,400 रुपये पर खुला और 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।
यह भी पढ़ें: व्यापार पर कोरोना का प्रकोप और भारत की अर्थव्यवस्था
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजटिव की संख्या 308 हुई