मंदी की आहट के बीच 153 अंक की गिरावट से उबरा सेंसेक्स
देश में इन दिनों मंदी की आहट की सुगबुग़ाहट जारी है, जिसके तहत शेयर बाज़ार में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट स्तरों पर आ गए हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 36,409.54 पर आ गया। निफ्टी में 52 प्वाइंट की गिरावट देखी गई। इसने 10,746.35 का निचला स्तर छुआ था।
सन फ़ार्मा का शेयर लुढ़का:
बुधवार को सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में नुकसान देखा गया। सन फार्मा का शेयर 7 फ़ीसदी लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 3 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स और यस बैंक 1.4-1.4 फीसदी लुढ़क गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3 फ़ीसदी और वेदांता में 1 फ़ीसदी नुकसान देखा गया।
गेल, ब्रिटानिया और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर में उछाल:
दूसरी ओर गेल के शेयर में 1.7 फ़ीसदी तेजी आई। ब्रिटानिया में 1.2 फ़ीसदी और लार्सन एंड टूब्रो में 1 फ़ीसदी उछाल आया। एचसीएल टेक के शेयर में भी 1 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस का शेयर 0.7 फ़ीसदी और आईटीसी 0.6 फ़ीसदी ऊपर आया।
वैश्विक मंदी की आशंका और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर इसकी वजह:
जानकार बताते हैं कि, कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से बाजार में गिरावट आई है। वैश्विक मंदी की आशंका और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की वजह से निवेशकों के मन में चिंता है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के मुताबिक, देश की आर्थिक विकास दर में गिरावट की वजह से भी सेंटीमेंट बिगड़े हैं।
ये भी पढ़ें: Article 370 : हालात सामान्य, सड़कों पर उतरे निजी वाहन