Article 370 : हालात सामान्य, सड़कों पर उतरे निजी वाहन

0

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में दिन में प्रतिबंधों में ढील दी गई और जनजीवन सामान्य है।

घाटी के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सों में दिन में प्रतिबंध नहीं हैं और स्थिति में सुधार को देखते हुए 92 पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई।

निजी वाहन सड़क पर चल रहे हैं। कुछ इलाकों में ऑटो रिक्शा और एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली कैब भी चल रही है। शहर के तमाम इलाकों में रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाईं।

बेहतर ढंग से चल रहा सरकारी कामकाज-

सरकारी कार्यालयों में कामकाज चल रहा है और कर्मचारियों की उपस्थिति अच्छी है। करीब 4,000 से ज्यादा प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय चल रहे हैं। शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार है।

राज्य के लोगों में सेना में भर्ती होने को लेकर जोरदार उत्साह है। रियासी में लगे सेना के भर्ती कैंप में बडी संख्या में नौजवान शामिल हुए ।

जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से की मुलाकात-

इधर दिल्ली में जम्मू कश्मीर के सरपंचों और पंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिला।

इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने उनके सामने अपनी बातें रखी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अमित शाह ने भरोसा दिया कि जम्मू कश्मीर में पंचों और सरपंचों को पुलिस सुरक्षा के साथ ही दो-दो लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा।

जल्द ही मोबाइल फोन सेवाएं होगी बहाल-

गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अगले 15-20 दिनों में जम्मू-कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं तो बीजेपी कश्मीर पर जनजागरण अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जन जागरण अभियान की अगुआई कर रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More