एग्जिट पोल्स के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स के संकेतों के बाद बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए अब तक अमंगलकारी रहा है। दोपहर के 1 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 655 अंक टूटकर 35,017 पर और निफ्टी 193 अंक टूटकर 10,499 पर कारोबार करता देखा गया।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला था।
Also Read : मोदी सरकार से केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिया इस्तीफा
35,000 के स्तर पर जाता नजर आ रहा है
इसके बाद थोड़ी ही देर में बाजार में बिकवाली हावी हुई और सेंसेक्स देखते ही देखते 600 से अधिक अंक तक टूट गया। भारी गिरावट के साथ सेंसेक्स एक बार फिर से 35,000 के स्तर पर जाता नजर आ रहा है।
सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी और यस बैंक के शेयरों में है। वहीं निफ्टी करीब 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 10,500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में मात्र दो शेयर हरे निशान में जबकि 48 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।