सेंसेक्स 601 अंक चढ़कर 39575 पर बंद हुआ, 11662 पर निफ्टी
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसेक्स 600.57 अंकों यानी 1.54 फीसदी की उछाल के साथ 39,574.57 पर बंद हुआ और निफ्टी 159.05 अंकों यानी 1.38 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 11,662.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 362.64 अंकों की तेजी के साथ 39,336.34 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,623.76 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 39,191.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 100.10 अंकों की तेजी के साथ 11,603.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,680.30 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11,564.30 रहा।
यह भी पढ़ें: हाथरस केस: पीड़ित परिवार को मिली धमकियां तो योगी सरकार ने दी सुरक्षा
यह भी पढ़ें: हाथरस जाते वक्त हुई धक्का-मुक्की पर पहली बार बोले राहुल गांधी- उसमें क्या बड़ी बात है…
यह भी पढ़ें: हाथरस में एक और ‘दिल दहला देने वाला रेप’, मासूम बच्ची से दरिंदगी की हदें पार…