बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 3 फीसदी टूटा
विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली के दबावों में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
सुबह 10.57 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 996.10 अंकों यानी 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 28,472.39 पर जबकि निफ्टी 281.85 अंकों यानी 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8,315.90 पर बना हुआ था।
Sensex और निफ्टी दोनों ही कमजोरी के साथ खुले-
हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 36.84 अंकों की बढ़त के साथ 29,505.98 पर खुला मगर, बिकवाली के दबाव में जल्द ही लुढ़ककर 28,461.19 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,584.10 पर खुला और 8,588.10 तक चढ़ने के बाद लुढ़क कर 8,308.85 पर आ गया।
यह भी पढ़ें: लड़की बनकर करते थे मसाज, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए होश
यह भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: फार्मा इंडस्ट्री के अलर्ट के बाद बढ़ सकती हैं दवाओं की कीमतें