सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट
कोरोना के कहर का असर बाजार में सोमवार को भी बना रहा
कोरोना के कहर का असर बाजार में सोमवार को भी बना रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पिछले सत्र से 1100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर फिर 29000 के नीचे आ गया। निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा टूटकर 8400 के नीचे गिर गया। Sensex breaks
सुबह 10.12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 631.21 अंकों यानी 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 29,184.38 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 161.95 अंकों यानी 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8,498.30 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex breaks : कोरोना का बाज़ार पर असर-
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 589.04 अंकों की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला और 28,708.83 तक लुढ़का।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 274.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,385.95 पर खुला और 8,333.60 तक लुढ़का।
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए चीनी मिलें बनाएंगी हैंड सैनिटाइजर
यह भी पढ़ें: CORONA : कच्चे तेल पर कहर, 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आएगा दाम