सनसनी : भीख मांगनेवाली किशोरी ने आईपी विजया मॉल के सामने लगाई फांसी, हत्या का आरोप
पुलिस बता रही खुदकुशी, लेकिन मां लीला देवी ने जताया घटना पर संदेह
भेलूपुर थाना क्षेत्र के आईपी विजया माल के सामने पार्क में पेड़ के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर 16 वर्षीया प्रिया ने सदिग्ध हालात में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इस घटना से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक किशोरी सामनेघाट इलाके में रहती थी.
Also Read: JDU को झटका! केसी त्यागी ने दिया इस्तीफ़ा, राजीव रंजन को मिला जिम्मा…
सूचना पर उसके पिता अर्जुन और मां रानी पहुंची थीं. मृतिका किशोरी घूम कर भीख मांगती थी. खासकर वह अन्य भिखारियों के साथ आईपी विजया मॉल के आसपास ही भिक्षा मांगती दिखाई देती थी. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. जबकि उसकी मां ने हत्या का आरोप लगाया है और मामले की जांच की मांग की है. हत्या का आरोप इस आधार पर कि घटना से पहले मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति प्रिया से मिले थे. उसके साथ भीख मांगनेवाले बच्चों को मारकर भगा दिया था. तीसरा संदेह का कारण यह कि प्रिया आढ़नी (चुन्नी) ओढ़ती थी और वह घटनास्थल से सौ मीटर दूर चेतमणि चौराहे के पास मिली है.
सुलेशन का नशा करती थी
गौरतलब है कि लंका क्षेत्र के सामनेघाट इलाके में बनवासी समाज के लोग झुग्गी बनाकर रहते हैं और उनके बच्चों से लेकर बुजुर्ग भिक्षा मांगने या अन्य कोई कार्य करते हैं. प्रिया भी यही करती थी. उसके माता-पिता भी सामने घाट में सड़क किनारे रहते हैं. मृतका की मां लीला देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुलेशन का नशा करती थी. इसके लिए उसे डांटा जाता था. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैंगिंग आया है.
Also Read: बड़ा हादसा टला, मंदिर ट्रस्ट के जर्जर मकान की दीवार गिरी
कौन थे सफेद मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति
सामने घाट पुल के नीचे रहने वाले वनवासी अर्जुन की बेटी प्रिया भीख मांगने का काम करती थी. वह 31 अगस्त की शाम को विजय चौराहे पर भीख मांगते देखी गई थी. इसके बाद चौराहे पर बने पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली. वहीं प्रिया के पिता अर्जुन का कहना है कि हमारी बिटिया प्रिया भीख मांग कर परिवार के जीवन यापन में सहयोग करती थी. 31 अगस्त की शाम को विजय मॉल के पास कुछ बच्चों के साथ भीख मांग रही थी. उसके साथ भीख मांगनेवाले बच्चों ने बताया कि प्रिया के पास दो लड़के सफेद कलर की मोटरसाइकिल से आए और हम सभी लोगों को मारने पीटने लगे. यह देख हम लोग डर कर भागने लगे. इसके बाद उन लड़कों ने प्रिया के साथ क्या किया नही मालूम. सुबह प्रिया की लाश विजय चौराहे के पार्क में मिल. जबकि प्रिया का ओढ़नी चेतमणि चौराहे के पास मिली.
मां ने लगाया पुलिस प्रशासन पर आरोप, कहा-सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया
वहीं प्रिया की मां का आरोप है कि मेरी बच्ची की हत्या की गई है. प्रशासन हमारी मदद करने की बजाय हत्यारों की मदद कर रहा है. पुलिस ने सादे कागज पर हमारा अंगूठा लगवा लिया है. पुलिस इस पूरे प्रकरण को आत्महत्या दिखा कर अपना पल्ला झाड़ रही है. मृतका की मां की मांग है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाय. आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.