नाबालिग का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी
चंदौली जनपद के नौगढ़ थानाक्षेत्र के विनायकपुर गांव के सिवान में सोमवार की सुबह 12 वर्षीय एक बालिका का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: वाराणसी में माने किसान, नहीं करेंगे धरना-प्रदर्शन
परिवार गया था शादी समारोह में
जानकारी के अनुसार नौगढ़ थानाक्षेत्र के मलेवर गांव निवासी एक व्य क्ति अपने परिवार के साथ नजदीक के गांव विनायकपुर में एक आदिवासी परिवार में शादी समारोह में गया हुआ था. उसकी 12 वर्षीय पुत्री घर पर ही रह गई. चर्चा है कि बच्चीे भी अपने सहेलियों के साथ शादी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने गई थी. जहां से वह सहेलियों से शौच के लिए बोलकर गई, फिर वापस नहीं आई. सहेलियों ने सोचा कि वह घर चली गई होगी. प्रातः काल जब उक्तल व्यअक्ति अपने परिवार के साथ घर आये तो बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसकी खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर बाद उसका शव सिवान में पड़े होने की सूचना पर जाकर देखा तो उसका शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. उसका गला सलवार से बंधा हुआ था. परिजन चीखने चिल्लाने लगे और दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाने लगे, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ हत्या की बात कही और दुष्कर्म के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. जिस पर परिजन व ग्रामीण भड़क गये. तत्पश्चात फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि 12 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. फॉरेंसिक टीम से जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धारा में बढ़ोत्तरी की जायेगी. वहीं, एसपी डॉ अनिल कुमार ने इस घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है.
शिक्षिका ने कार्रवाई नहीं होने पर सीपी से लगायी गुहार
वाराणसी की महिला शिक्षिका का बैनामा की जमीन पर निर्माण से पहले दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सीपी के निर्देश आरोपित राकेश सिंह, बखानी, मनोज पांडेय, राकेश पटेल, सुरेंद्र पटेल समेत एक अज्ञात पर रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. पेशे से शिक्षिका प्रियंका उपाध्याय निवासी डीह गंजारी गंगापुर ने बताया कि उनके पति ने एक जमीन दरेखू में बैनामा कराया था. पति मुंबई में रहते हैं. ऐसे में कुछ दिनों पूर्व उन्होंने निर्माण शुरू कराया. इस दौरान उनके प्लाट पर आधा दर्जन की संख्या में लोग आये. मजूदरों को कार्यस्थल से यह कहकर भगा दिया कि भूमि स्वामी को बुलाओ तब काम होगा. इस बात की जानकारी होने पर 23 मई को प्रियंका उपाध्याय अपने प्लाट पर पहुंची. इसके कुछ ही देर बाद वहां बाइक व कार समेत अन्य वाहन से आरोपी राकेश सिंह, बखानी, मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश पटेल, सुरेन्द्र पटेल समेत कुछ अन्य लोग पहुंचे. काम रूकवा दिया. पीड़िता से गाली गलौच की. निर्माण के बदले दो लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी. इस मामले में पीड़िता ने रोहनिया थान में शिकायत दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में सीपी मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगायी.