News 18 के कंसल्टिंग एडिटर बने वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह…

0

Journalist news: वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने ‘नेटवर्क 18’ (Network18) समूह के साथ अपनी नई पारी शुरुआत भी कर दी है. शमशेर सिंह को यहां कंसल्टिंग एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कई दिनों से चल रही चर्चा के बाद आखिरकार शमशेर सिंह के न्यूज़ 18 में शामिल होने की पुष्टि हो गई है.

India Daily Live में कार्यरत थे शमशेर सिंह…

बता दें कि शमशेर सिंह काफी समय से टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं. अभी तक वह India Daily Live में कार्यरत थे. गौरतलब है कि यह चैनल उनके नेतृत्व में ही लॉन्च हुआ था और वह इसमें एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से इसी साल फरवरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित हैं शमशेर सिंह…

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह को एक्सक्लूसिव स्टोरीज और स्पेशल शोज का मास्टर माना जाता है. ‘आन द स्पॉट’ रिपोर्टिंग के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दिलीप सिंह पत्रकारिता अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. कहा जाता है कि राजनीति के अलावा आंतरिक सुरक्षा और फॉरेन पॉलिसी पर भी उनकी खास पकड़ है.

कई चैनलों में निभा चुके हैं अहम् जिम्मेदारी…

गौरतलब है कि शमशेर सिंह इसे पहले कई नामी- गुनामी चैनल में अहम् पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कहा जाता है कि इससे पहले शमशेर सिंह ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. ‘जी हिन्दुस्तान’ में शमशेर सिंह की यह दूसरी पारी थी. ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले शमशेर सिंह हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republi Bharat) में कार्यरत थे. शमशेर सिंह नवंबर 2018 से ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ जुड़े हुए थे और बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

ALSO READ: इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस की विरासत देखेगी पूरी दुनिया

ALSO READ: जानें क्या है IC 814 कंधार हाईजैक, कैसे हुआ था यह हादसा…

पूर्णिया के रहने वाले हैं शमशेर सिंह…

गौरतलब है कि शमशेर सिंह मूलरूप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने पत्रकारिता की शुरुआत आज तक चैनल से की थी. शमशेर सिंह विभिन्न पदों पर रहते हुए यहां वे डिप्टी एडिटरपद पर बने रहे. ‘आजतक’ में उन्होंने जापान सुनामी, वॉशिंगटन में न्यूक्लियर समिट, कोपनहेगन समिट से लेकर कई चुनावों और बड़ी घटनाओं को कवर किया. 16 साल बाद यानी 2013 में ‘आजतक’ के साथ उनका सफर थम गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More