ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए वरिष्ट पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह….
कई सारे बड़े चैनलों में काम कर चुके वरिष्ट पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह इन दिनों जिंदगी के मुश्किल घड़ी से गुजर रहे है, बीते एक हफ्ते से कोमा में है. यह स्थिति कुछ गंभीर बीमारियों से हुई थी. हम सभी उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पुरुषोत्तम जी दिल्ली के द्वारका में वेंकटेश्वर अस्पताल में एडमिट हैं, जहां उनका बड़े अस्पताल में इलाज चल रहा है.
25 तारीख हुआ था ब्रेन हेमरेज
आपको बता दें, बीती 25 नवंबर की सुबह वरिष्ट पत्रकार को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हे वाराणसी के एयर एंबुलेस की मदद से दिल्ली लेकर आए और उन्हे दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, ब्रेन हेमरेज और अन्य बीमारियों की वजह से वे कोमा में चले गए. तब से उनके चाहने वाले और परिजन उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है.
मीडिया के इन बड़े संस्थानों में कर चुके है काम
दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते वरिष्ट पत्रकार के यदि पत्रकारिता कैरियर की बात करें तो, वे कई सारे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके है. जिनमें ईटीवी , हैदराबाद में ईटीवी और लखनऊ में न्यूज़ 18 में भी काम कर चुके है. इन दिनो वे गंभीर बीमारी के चलते काफी खराब समय से गुजर रहे है. ऐसे में कुछ बड़े ऑपरेशन होने हैं, जिनमें काफी खर्चा होने वाला है. ऐसे हर किसी को उनकी मदद के लिए आना चाहिए .
Also Read : पत्रकार सौम्या को मिला इंसाफ ! हत्यारों को सुनाई गयी उम्रकैद की सजा….
ऐसे में हमें उनके परिवार से बैंक का चेक और उनके अकाउंट नंबर मिले हैं. आप खाता नंबर में धन दे सकते हैं. 947353 9772 मेरा मोबाइल नंबर है और किसी को बातचीत करनी हो तो वह कर सकता है. सब पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि वे सहायता प्रदान करें. पत्रकार भाई को इससे फायदा होगा, वर्तमान समय में पुरुषोत्तम पीटीआई न्यूज़ एजेंसी में संवाददाता हैं.