रूस में फ्रांस24 की वरिष्ठ संवाददाता और स्वतंत्र पत्रकार को 4 साल की सजा
रूस ने कुर्स्क से रिपोर्टिंग करने वाले कई पश्चिमी पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों में प्रमुख नाम फ्रांस 24 की वरिष्ठ संवाददाता कैथरीन नॉरिस ट्रेंट और रूसी स्वतंत्र पत्रकार नीका नोवाक का है, जिन्हें पुतिन सरकार ने चार साल की सजा सुनाई है. दोनों पत्रकारों पर यह आरोप है कि, उन्होंने उस क्षेत्र से रिपोर्टिंग की, जहां अगस्त 2023 की शुरुआत में यूक्रेनी सैनिकों ने सीमा पार कर के रूस के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था.
कुल 18 रिपोर्टरों की खिलाफ की गयी ये कार्रवाई
विदेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नीका नोवाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि कैथरीन नॉरिस ट्रेंट के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं. इन दोनों पत्रकारों के खिलाफ यह कार्रवाई रूस द्वारा स्वतंत्र पत्रकारिता और आलोचनाओं के खिलाफ बढ़ती सख्ती का हिस्सा है. रूस में वर्तमान में कई पत्रकार सलाखों के पीछे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम 18 पत्रकारों को उनके कार्यों के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से छह पत्रकारों को यूक्रेन में युद्ध पर स्वतंत्र रिपोर्टिंग करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है या उनके खिलाफ मुकदमे चलाए जा रहे हैं.
Also Read: गाजीपुर: साहित्यकार और पत्रकार रामावतार का निधन…
रूस में स्वतंत्र पत्रकारिता पर मंडराया संकट
रूस में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई को लेकर कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने चिंता जताई है. सीपीजे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस पत्रकारों के लिए दुनिया का चौथा सबसे खराब देश बन गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिसंबर 2023 तक कम से कम 22 पत्रकार जेल में थे. रूस में पत्रकारों को जेल में डालने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वतंत्र प्रेस की स्थिति पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.
इन घटनाओं से यह साफ है कि रूस में प्रेस स्वतंत्रता को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है, देश में पत्रकारों को केवल सरकार के अनुकूल रिपोर्टिंग करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और जो भी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. रूस में पत्रकारों के खिलाफ की जा रही इस कड़ी कार्रवाई का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाना है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरे की घंटी है.