‘Karachi To Noida’ में दिखेगी सीमा-सचिन की प्रेम कथा, ‘गदर’ से हो रही तुलना
भारत में सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर की लव स्टोरी की तुलना गदर प्रेम कथा से हो रही थी। पाकिस्तान के कराची से नोएडा अपने प्यार को पाने आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी को अब बॉलीवुड बड़े पर्दे पर दिखाएगा। पिछले महीने कराची की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीना के प्रेम के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पैपराजी के कैमरों ने भी सीमा और सचिन को अच्छा स्पेस दिया। सीमा-सचिन की लव स्टोरी भारत और पाकिस्तान के बाहर भी अब काफी मशहूर हो चुकी है। जिसके बाद अब बॉलीवुड सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कथा को फिल्म का रूप देने जा रहा है।
इस फिल्म नाम कराची टू नोएडा रखा गया है। फिल्म के लिए पात्रों का ऑडिशन भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऑडिशन क्लिप भी वायरल हो रही है। जिसमें सीमा हैदर और सचिन मीना के किरदारों का चयन होना है। आईए जानते हैं कि ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ से कितनी तुलनात्मक होगी।
क्या ‘गदर’ जैसी होगी ‘कराची टू नोएडा’
बॉलीवुड में साल 2001 में अनिल शर्मा की डायरेक्टेड फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा आज भी लोगों के जुबान पर रहती है। अब इस फिल्म का सीक्वल भी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में दो अलग देश और अलग समुदाय के युवक और युवती के बीच अनोखे प्रेम संबंध को भावुकता के साथ दर्शाया गया था। फिल्म की पटकथा में तारा ( सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) ने अपने दमदार अभिनय से कभी न मिटने वाली छाप डाली थी। फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा तहलका मचाया था कि आज भी लोगों के कानों में इसके गाने, कहानी और किरदारों के डायलॉग्स गूंज रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर बॉलीवुड में गदर प्रेम कथा जैसी एक प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का नाम कराची टू नोएडा है। फिल्म में बीते महीने पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीना की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म में दिखेगी सीमा-सचिन की प्रेमकथा
फिल्म कराची टू नोएडा को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म में सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी को पटकथा का रूप दिया जा रहा है। फिल्म की कहानी में कराची से नोएडा तक के सीमा हैदर के सफर और संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी इस प्रकार होगी कि दो अलग देशों में रहकर एक गेम के माध्यम से सीमा और सचिन को एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है और फिर मुस्लिम सीमा अपने हिंदू प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आने के लिए निकल पड़ती है। इस दौरान सीमा हैदर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सीमा हैदर कराची से नेपाल के रास्ते से होकर किसी तरह भारत की सीमा में पहुंचती है और फिर नोएडा में सचिन मीना से मिलती है। यहीं से दोनों के प्रेम के किस्से आम हो जाते हैं जो सियासी मुद्दे का रुप ले लेते हैं। अब सीमा और सचिन को जांच एंजेंसियों की पूछताछ से भी गुजरना पड़ता है। सीमा-सचिन को जेल तक जाना पड़ जाता है। इन्हीं बिंदुओं को आधार बनाकर फिल्म की रूप रेखा तैयार की गई है।
मुख्य किरदारों का ऑडिशन शुरू
फिल्म कराची टू नोएडा के किरदारों की भूमिका के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया जाएगा। जानी प्रोडक्शन ने ऑडिशन का एक वीडियो क्लिप जारी कर फिल्म के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। जिसमें सीमा हैदर के भूमिका के लिए एक्ट्रेस और मॉडल्स का ऑडिशन किया जा रहा है। इस ऑडिश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सीमा और सचिन के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए कलाकार फोन पर एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सीमा हैदर को मिला था रोल का ऑफर
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेरठ के फिल्म मेकर अमित जानी ने सीमा हैदर से इस सिलसिले में मुलाकात की थी। जानी ने इस फिल्म में सीमा की भूमिका खुद सीमा हैदर को करने का ऑफर दिया था। लेकिन सीमा हैदर ने फिलहाल ये कहकर बात टाल दी कि यूपीएटीएस से क्लीन चिट मिल जाने के बाद ही वो फिल्म कर पाएंगी। अब ऐसे में वाजिब है कि फिल्म के निर्माण के दौरान काफी बवाल उठने वाला है। पहले से ही हिंदू-मुस्मलि समुदाय को लेकर बनने वाली फिल्में विवाद का शिकार हो रही हैं। फिर, सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी अभी संदेह के घेरे में है। जिससे फिल्म अगर बनती है तो वह विवादों से घिर सकती है।
Also Read : नूंह हिंसा : अंतिम सोमवार को पूरी होगी अधूरी जलाभिषेक यात्रा, सामने आया राजस्थान कनेक्शन