देखें भारत का ऑस्कर इतिहास, अब तक कितनो को मिला ऑस्कर अवार्ड

0

दुनिया भर में सिनेमा और मनोरंजन के माध्यम को लेकर सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड है. इंटरनेशनल सिनेमा में योगदान देने वाले कलाकारों को हर साल इस अवार्ड से नवाजा जाता है. 12 मार्च से लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का आयोजन किया गया. ऑस्कर में भारत के लिए यह साल काफी शानदार रहा, क्योंकि इस बार ऑस्कर में एसएस राजामौली की फिल्म RRR का हिट डांस ट्रैक ‘नाटू-नाटू’ को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड जीत लिया है. साथ ही फिल्म The Elephant Whisperer को भी अवार्ड मिला है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की अब तक भारत ने कितने ऑस्कर अवार्ड जीते है…

नाटु-नाटु ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड…

भारत को दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. देश के लिए ये एक प्राउड मूमेंट है. बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने नाटु नाटु ने बाजी मार ली है.

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड…

एक तरफ जहां दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी एस एस राजामौली की फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म पुरस्कार मिला।

 

चलिए हम आपको बताते हैं इतिहास में भारत में कितने ऑस्कर अवार्ड आए हैं. किन-किन भारतीय कलाकारों ने ऑस्कर जीता है.

1. सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड भारत में कॉस्ट्यूम डिजाइनल भानु अथैया ने जीता था. साल 1983 में आई फिल्म ‘गांधी’ के लिए भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था. इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला था.

2. दूसरा ऑस्कर अवार्ड भारत में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को मिला था. ये अवार्ड 1991 में दिया गया था. सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

3. तीसरा ऑस्कर अवार्ड साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी का ऑस्कर रेसुल पोक्कुट्टी को दिया गया था. इस फिल्म ने तीन ऑस्कर जीते थे.

4. स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दूसरा अवार्ड म्यूजित और सॉन्ग के लिए एआर रहमान को मिला था. उन्हें बेस्ट म्यूजिक कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

5. फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ सॉन्ग के गीतकार गुलजार को फिल्म का तीसरा ऑस्कर अवार्ड मिला था. ऑस्कर सेरेमनी में वह नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद यह अवार्ड उनकी टीम ने लिया था.

6. साल 2023 के ऑस्कर अवार्ड में फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड दिया गया है.

7. इसी साल फिल्म The Elephant Whisperer शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला.

इसी के साथ भारत के पास अब 7 ऑस्कर अवार्ड हो चुके है

Also Read: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत रचा इतिहास

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More