दुनिया के सबसे बड़ा कार्यालय भवन बनें ‘Surat Diamond Bourse’ की देंखें अद्भुत तस्वीरें….
‘Surat Diamond Bourse’ : दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘Surat Diamond Bourse’ सूरत में बनकर तैयार है, आज पीएम मोदी इस भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन करने जा रहे है, 67 लाख वर्गफुट में तैयार इस भव्य इमारत को हीरा और आभूषण कारोबारियों द्वारा तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह बिल्डिंग अमेरिका के पेंटागन से भी बड़ी होने के साथ ही सूरत डायमंड बोर्स ने दुनिया की सबसे बडी ऑफिस का खिताब छिनकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही अब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बन गयी है. इसके साथ ही आए जानते है इस बिल्डिंग से जुड़ी कुछ खास बातें …
पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया का सबसे बड़ा कॉरपोरेट ऑफिस, “सूरत डायमंड बोर्स” का उद्घाटन करेंगे. यह क्षेत्र सूरत, गुजरात का फाइनेंशियल हब, में स्थित है. सुंदर डायमंड बोर्स डायमंड रिसर्च और मर्केंटाइल सिटी का एक हिस्सा है.
67 लाख वर्ग फुट में फैला है कार्यालय परिसर
SDB Building, जिसे सूरत डायमंड बोर्स भी कहा जाता है, 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाला विश्व का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. सूरत शहर के पास खजोद गांव है. एरिया में, इसने 65 लाख वर्ग फुट के अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन को भी पीछे छोड़ दिया है.
सूरत डायमंड बोर्स में नौ टॉवर, 15 मंजिला और 4700 ऑफिस
इस पूरे SDBI मेगास्ट्रक्चर में लगभग 4,700 ऑफिसेज और नौ टॉवर, 15 मंजिला हैं, इजराइल डायमंड एक्सचेंज, जिसमें 1000 से अधिक कार्यालय हैं और 80,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र है, इससे भी बड़ा है.
3200 करोड़ रुपये की लागत से हुआ तैयार
3200 करोड़ रुपये की लागत से सुंदर डायमंड बोर्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. 2015 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इसका उद्घाटन किया था, यह लगभग आठ वर्ष बाद जुलाई में पूरा होकर तैयार हुआ.
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, इस परियोजना से डायमंड उद्योग को फायदा मिलेगा. यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यापार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों का एक विश्वव्यापी केंद्र होगा.
इतने हीरा कारोबारी ने खरीदा ऑफिस
उद्घाटन से पहले ही बहुत से हीरा व्यापारी मुंबई में अपने कार्यालयों को ले लिया है. रविवार को एसडीबी भवन के बाहर प्रधानमंत्री मोदी एक महत्वपूर्ण सभा को संबोधित करेंगे, सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन होगा.