यूपी की जेलों की सुरक्षा अभेद्य, हिंसात्मक घटनाएं शून्य-डीजी जेल

वाराणसी जिला जेल पहुंचे डीजी पीवी रामाशास्त्री, किया निरीक्षण

0

सूबे के डीजी कारागार पीवी रामा शास्त्री शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. डीजी ने पहले चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया, उन्होंने कंप्यूटरीकृत मुलाकात पर्ची काउंटर समेत जेल की समुचित व्यवस्थाएं देखीं. बंदियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. भोजन की व्यवस्था और जेल मैन्युअल के अनुपालन की जानकारी ली. अधिकारियों से कहाकि जिला कारागार में अच्छे कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों को नवाचार के जरिए उदाहरण पेश करने के लिए प्रेरित किया. हालांकि डीजी के निरीक्षण की सूचना मीडिया को पहले से थी. डीजी जेल निरीक्षण के लिए पहुंचे तो मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया. उन्होंने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया.

Also Read: IIT (BHU) में लगाए गए आम, अमला, अमलतास और पारिजात के 151 पौधे

डीजी पीवी रामा शास्त्री के दोपहर में जिला कारागार पहुंचने पर मुख्य द्वार पर सशस्त्र गारद ने सलामी दी. इसके बाद जेल अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण शुरू किया. पीवी रामाशास्त्री ने बैरकों में बंदियों के रखरखाव की जानकारी ली. जेल की क्षमता और वर्तमान में बंदियों की संख्या जानी.

प्रशिक्षण कार्यक्रम की ली जानकारी

इसके बाद डीजी ने पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता और मीनू जाना. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और लीगल एड क्लीनिक देखकर संतोष जताया. जेल अस्पताल में पहुंचकर भर्ती मरीजों की संख्या और उनकी बीमारी का कारण पूछा, बीमार और भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य जाना. साथ ही परिसर में साफ-सफाई का निर्देश भी दिया. डीजी ने यहां बंदियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न पुनर्वास योजनाओं का भी निरीक्षण किया. महिलाओं के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली. पढ़ाई करने वाले बंदियों के परीक्षा फार्म समय से भरवाने के निर्देश दिए.

Also Read: यूपी सिपाही भर्ती का अंतिम चरण आज, फर्जी वाड़ा रोकने में जुटा एआई….

जेल मैनुअल और कानूनी प्रावधान का सख्ती से अनुपालन का किया दावा

डीजी पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और अभेद की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि जेल मैनुअल और कानूनी प्रावधान का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. जेल में हिंसात्मक घटनाएं शून्य हो गई है. यूपी की जेलों में इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है. उन्होंने बताया कि वाराणसी केंद्रीय कारागार में काम चल रहा है, कई बैरक बनकर तैयार हैं. वहीं यूपी में कई जगह नए-नए जेल और पुरानी जेलों में बैरकें बढ़ाई जा रही हैं. तकनीकी दृष्टि से भी प्रगति हो रही है, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है. जो छोटी-छोटी चीज रह जाती है, उसे बजट में लाया जाता है. जेल में मुख्यालय के जो निर्देश हैं उसका पालन हो रहा है हालांकि कुछ अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More