अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों ने हमले से 12 आतंकवादी को ढेर
आतंकवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती होती है। उत्तर अफगानिस्तान (Afghanistan) के दो प्रांतों में सुरक्षा बलों के अभियान में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए हैं। मीडिया के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बदख्शां प्रांत के राघिस्तान जिले में शनिवार की रात एक सुरक्षा चौकी पर हमले को विफल कर दिया, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
आतंकवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती होती है जो देश में मानसिक व आर्थिक समस्याओं को जन्म देता है और देश इन सभी परेशानियों से विकास की ओर आग्रसर होने की स्थान पर इस समस्या से ही लड़ता रहता है। ऐसी ही स्थिति अफगानिस्तान देश की भी है जिससे लड़ने के लिए अफगानिस्तान ने एक हवाई हमले से 12 आंतकवादियों को मार गिराया है।
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में कोई जवान या नागरिक घायल नहीं हुआ।
Also read : गुजरात के फायदे के लिए इसे डुबाने पर उतारू है : मेधा
दौलताबाद के रहमताबाद गांव में हवाई हमले में मारे गए आतंकवादी
सेना के अधिकारी नस्त्रातुल्ला जमशीदी ने मीडिया से कहा कि छह अन्य आतंकवादियों को फरयाब प्रांत में मार गिराया गया। ये आतंकवादी अफगान एयर फोर्स द्वारा दौलताबाद जिले के रहमताबाद गांव में किए गए हवाई हमले में मारे गए।
Also read : कोलंबो टेस्ट : भारत ने 53 रन से श्रीलंका को दी करारी शिकस्त
तालिबान ने इन घटनाओं पर नहीं की टिप्पणी
तालिबान ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ये आतंकवादी अफगान एयर फोर्स द्वारा दौलताबाद जिले के रहमताबाद गांव में किए गए हवाई हमले में मारे गए। जिसमें छह आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, “दौलताबाद, शिरीन तगब व ख्वाजा सब्जपोश जिलों में ‘नवेद-3’ अभियान चल रहा है।”
तालिबानी अपने पारंपरिक कब्जे वाले दक्षिणी व पूर्वी अफगानिस्तान से शांतिपूर्ण माने जाने वाले उत्तरी इलाके की तरफ बढ़े हैं। इस वजह से लड़ाई तेज हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)