मप्र में नगर निकायों के लिए मतदान जारी

0

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 44 नगर निकायों के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान के मद्देनजर एक तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं मतदाताओं के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है। मतगणना 16 अगस्त को होगी।

मतदाताओं के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगवाए गए हैं

राज्य निर्वाचन आयुक्त आऱ परशुराम के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के इंतजाम के साथ मतदाताओं के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगवाए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न नगर निकाय में पार्षदों के उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी हैं।

read more :  गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास

प्रति मतदान केन्द्र में औसतन 735 मतदाता हैं

परशुराम ने बताया कि 44 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 206 और पार्षद पद के लिए 2,133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से नगरपालिका परिषद 18 और नगर परिषद 26 हैं।राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, इन 44 नगर निकाय में कुल 8,51,732 मतदाता हैं, इनमें से 4,39,607 पुरुष, 4,12,061 महिलाएं और 64 अन्य मतदाता हैं।वार्डो की संख्या 780 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1,159 है। इस तरह प्रति मतदान केन्द्र में औसतन 735 मतदाता हैं।राज्य में 5,631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, तीन जिला पंचायत सदस्य के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। सभी की मतगणना 16 अगस्त को होगी।

वार्डो की संख्या 780 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1,159 है। इस तरह प्रति मतदान केन्द्र में औसतन 735 मतदाता हैं।राज्य में 5,631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, तीन जिला पंचायत सदस्य के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। सभी की मतगणना 16 अगस्त को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More