देखें वीडियो, मोदी सरकार के ‘3 साल 30 तिकड़म’ !
कांग्रेस ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन वर्षों को असफल बताया। कांग्रेस ने कहा नरेंद्र मोदी ने जिन अच्छे दिनों का वादा किया था वो अब तक नहीं आए। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल में जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरी है। जिसका खामियाजा उसे आने वाले आम चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल को 30 तिकड़म करार देते हुए एक वीडियो जारी किया…
देखें वीडियो…
उन्होंने कहा, “उन्होंने अच्छे दिन लाने के बजाए देश के 125 करोड़ लोगों के सपने चूर कर दिए।” सिंधिया ने कहा, “देश में असहिष्णुता का माहौल है और यदि कोई अपनी आवाज उठाता है या बहस करता है तो वे उन्हें देश विरोधी करार दे देते हैं।” सिंधिया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोगों पर दबाव बना रही है कि वे क्या सीखें, क्या पढ़ें, क्या खाएं और क्या पहनें।
सिंधिया ने कहा, “यह सरकार एक सोची-समझी रणनीतिक के तहत अपनी नीतियां थोपने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार अंबेडकर जयंती मना रही है और उत्तर प्रदेश के मऊ और लंदन में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है तो वहीं देश में दलित विरोधी माहौल बना हुआ है।
Also read : सपा के इस पूर्व मंत्री को हुई जेल, लगे हैं संगीन आरोप
उन्होंने कहा, “वहीं, दूसरी तरफ सरकार के लोग देशभर में प्रतिदिन दलितों का शोषण कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में दलित समुदाय के 50 लोगों ने इच्छामृत्यु की इच्छा जताई है।” सिंधिया ने कहा, “उनके लिए बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित-मुक्त और आदिवासी-मुक्त भारत चाहते हैं।”
सिंधिया ने कहा, “रोहित वेमुला की मौत और गुजरात के उना में गौरक्षा के नाम पर चार दलितों की निर्मम पिटाई समाज के लिए एक कलंक है।” उन्होंने कहा, “वहीं, सरकार के लोग इन घटनाओं को समाज के लिए अच्छा बता रहे हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)