ज्योतिरादित्य सिंधिया : ‘शिवराज के हाथ खून से रंगे हैं’
मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी के मौके पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजिल दी। इस दौरान सिंधिया ने सीएम शिवराज चौहान पर जमकर हमला (attacked) बोला। मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी की पहली बरसी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज चौहान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह ऐसी सरकार है कि जिसके हाथ खून से रंगे हुए हैं।
सरकार ने गोलियां चलाकर किसानों का खून बहाया है
मंदसौर की पीपलियामंडी में आयोजित किसान समृद्धि और श्रद्धांजलि सभा में बुधवार को कहा कि शिवराज द्वारा कांग्रेस पर राज्य में खून खराबा फैलाने का आरोप लगाया जाता है जबकि चौहान के हाथ खून से रंगे हुए हैं। उनकी सरकार ने गोलियां चलाकर किसानों का खून बहाया है।
Also Read : पहले किया गैंगरेप फिर की नाबालिग को बेचने की कोशिश और फिर…
सिंधिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में किसान बंदी कर रखी है। इससे आहत यहां की जनता आगामी चुनाव में वोटबंदी करके बदला लेगी।
किसानों को उनकी उपज का दाम नगद दिया जाएगा
सिंधिया ने किसानों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले उन अफसरों पर प्रकरण दर्ज होगा जिन्होंने किसानों पर गोली चलाई थी। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। किसानों को उनकी उपज का दाम नगद दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)