Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
स्कूलों को विदेशी आईडी से भेजा गया धमकी भरा मेल, शुरू हुई पड़ताल
Schools Bomb Threat: मई माह के पहले दिन दिल्ली के दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें दिल्ली और नोएडा के कई सारे स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. उसमे स्कूलों को बम से उड़ा देने की बात कही गयी है. इसमें द्वारका का डीपीएस, मयूर विहार का मदर मैरी, नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल और नोएडा का डीपीएस कई सारे हाई प्रोफाइल स्कूलों के नाम को शामिल किया गया. इस खतरे के बाद विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया.
दरअसल, बुधवार की सुबह द्वारका के हाई प्रोफाइल स्कूल डीपीएस को बम उडाने देने वाला धमकी भरा मेल भेजा गया था, यह मेल बुधवार की सुबह 6 बजे भेजा गया था, इस मेल के मिलते ही इसकी जानकारी दमकल विभाग दी गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पूरी स्कूल की जांच की गई. पूर्वी दिल्ली के मदर मैरी स्कूल को भी एक खतरनाक ईमेल मिला है, पूरे स्कूल को खाली कर दिया गया है और हर जगह खोज की जा रही है. नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल से ऐसी धमकी मिला है, स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी स्कूल खाली कर दिया गया है.
देखें किन – किन स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल
इसी प्रकार वसंत कुंज के DPS स्कूल और दक्षिण पश्चिम जिले के DAV स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. पुष्प विहार के Amity स्कूल को भी बुधवार सुबह 4.30 बजे एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसमें स्कूल में बम रखे होने तक की बात कही गई है. नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम धमकी दी गई है. नोएडा डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि, ”नोएडा डीपीएस स्कूल को भी एक ईमेल मिला है, जिसमें बम की धमकी दी गई. हमने एहतियात के तौर पर तुरंत छात्रों को घर भेज दिया है. ”
1. द्वारका का डीपीएस स्कूल
2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
Also Read: बड़ी खबर: जेल से रिहा हुए बाहुबली धनजंय सिंह …
वही इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि, बुधवार को दिल्ली के हाईप्रोफाईल स्कूलों को भेजा गया धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच करने पर ईमेल देश के बाहर का बताया जा रहा है. हालांकि, मामले की जांच जारी है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पहली जांच में देखा कि कल से अब तक कई जगह से ईमेल आए हैं, यह ईमेल डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल कई स्थानों पर भेजा गया है. दिल्ली के स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल अक्सर भेजे जाते हैं. दिल्ली के आरकेपुरम में एक डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को फरवरी महीने में इसी तरह का ईमेल भेजा गया था. फरवरी में, साकेत के एमिटी स्कूल को भी ऐसा ही ईमेल भेजा गया था, इस ईमेल में स्कूल से भी धन की मांग की गई थी.