प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, बाइक को बचाने में पलटी स्कूल बस, CM योगी ने जताया दुःख

0

यूपी के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां के हंडिया कोतवाली के सैदाबाद में भेस्की गांव के पास स्कूल बस पलट जाने से 2 बच्चों की मौत की सूचना है और दर्जन भर घायल हो गए हैं. इस बस में 75 बच्चे सवार थे. बच्चों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें वाहन से बाहर निकाला. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया.

Prayagraj School Bus Accident

 

पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि हंडिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 छात्रों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मामले में जांच चल रही है.

Prayagraj School Bus Accident

 

दरअसल, सैदाबाद के भेस्की गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई. घटना सुबह 09:30 बजे के करीब हुई. जौनपुर के श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय परमानपुर भर्तीपुर के बच्चों की बस शैक्षिक भ्रमण के लिए मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रही थी.

Prayagraj School Bus Accident

 

जैसे ही बस सैदाबाद के भेस्की गांव के सामने पहुंची वैसे ही सामने आये बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गई. इस बस में 35 छात्राएं और 40 छात्र सवार थे.

Prayagraj School Bus Accident
इस हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल बच्चों का समुचित उपचार कराया जाए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए.

 

Also Read: लखनऊ: बुरा फंसे फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर विवादित ट्वीट मामले पर FIR दर्ज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More