अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके काम की है। State Bank of India ने बचत खाता धारकों लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक अब BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में 4 बार से ज्यादा कैश निकालने पर एक शुल्क वसूलेगा। इसके साथ ही बैंक 10 चेक से ज्यादा के चेकबुक के लिए भी शुल्क लेगा। बैंक इन सेवाओं के लिए 15 रुपये से 75 रुपये का शुल्क ‘एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विस’ फीस के रूप में लेगा। ये नए चार्ज एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले, जानें अपने राज्य की स्थिति
15 से 75 रुपये का शुल्क
BSBD अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्रांच, एटीएम और सीडीएम के जरिए नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और ट्रांसफर ट्रांजैक्शन बिल्कुल निशुल्क होगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह महीने में चार बार निशुल्क नकदी निकासी के बाद बैंक की शाखाओं, एसबीआई एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क के रूप में लेगा।
10 चेक से ज्यादा चेकबुक के लिए भी शुल्क
चेकबुक सर्विस की बात की जाए तो एक वित्तीय वर्ष में 10 cheque leaves वाला चेकबुक बिल्कुल निशुल्क मिलेगा। उसके बाद 10 cheque leaves वाले चेकबुक के लिए आपको 40 रुपये + जीएसटी देना होगा। इसी तरह 25 cheque leaves के लिए आपको 75 रुपये + जीएसटी देना होगा। 10 cheque leaves के इमरजेंसी चेकबुक के लिए आपको 50 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें- एसी के ज्यादा बिल से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तरीके…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)