factual news की पहचान कर लोगों को भ्रांतियों से बचाए-अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के वार्तालाप कार्यक्रम में विचार

0

मिर्जापुर में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि खबरों का आकाश विस्तृत हो गया है. लिहाजा यह पत्रकारों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है. इसलिए वह तथ्यपरक खबरों की पहचान करके आमजन मानस को भ्रांतियों से बचाएं. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बुधवार को मिर्जापुर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी की ओर से आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थीं. इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया. इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन उद्देश्यपरक है. इस वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए किया गया है. मंत्री ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में केवल छह जनपद में ही ऐसे कार्यक्रम हो पाएं हैं.

पत्रकार सजग प्रहरी, संयम की भी अपेक्षा

उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताया. सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों की महती भूमिका को रेखांकित किया. बताया कि कई सारे पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना आपका महती कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आप सभी कलमवीर हैं. आपकी कलम की बहुत ताकत है. अतः आपसे संयम की अपेक्षा है. आप अपनी लेखनी का उपयोग जनहित में बहुत सोच समझकर करेंगे. यदि नदी में बाढ़ आ जाए तो चहुंओर तबाही मच जाती है. प्रकृति के संवर्धन के लिए नदी का नियंत्रित रूप से बहना बहुत जरूरी होता है. ठीक उसी प्रकार पत्रकार अपनी कलम का सदुपयोग संयमपूर्वक करें. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि आजाद हिंदुस्तान में विकसित भारत संकल्प यात्रा की पहल नजीर पेश करती है.

तथ्यरपरक खबरें पहुंचाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

पत्रकारिता की रूपरेखा पर उन्होंने कहाकि पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं हो सकती. उन्होंने बताया कि तथ्यपरक खबरों को जनता तक पहुंचाना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. अनुप्रिया पटेल ने मोदी सरकार में विकास की बहती गंगा का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने पत्र सूचना कार्यालय की ओर से आकस्मिक आपदा के शिकार हुए पंजीकृत एवम मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पत्रकार कल्याण योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाली सहायता राशि का भी जिक्र किया. कार्यक्रम में मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि पत्रकारों की समस्याओं और उनके समक्ष पत्रकारिता करते हुए आई चुनौतियों पर व्यापक विमर्श किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारिता को निष्पक्ष व पारदर्शी होने के लिए आवश्यक बताया. केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने इस इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों के लिए सरकार से सीधे जुड़ने का साधन बताया. कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र,केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के निदेशक मनोज वर्मा, श्याम सुंदर केशरी,नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर, वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्र, पूर्व सूचना अधिकारी डा.नरसिंह राम, डा.लालजी और पीआईबी वाराणसी के मीडिया और ंचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More