इंग्लैंड में अच्छा खेलेगी टीम इंडिया : सौरव गांगुली

Saurav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को युवाओं में प्रतिभा पहचानने में माहिर माना जाता है। और यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि गांगुली की इस खूबी से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा भी हुआ है। गांगुली अब क्रिकेट प्रशासक के रूप में योगदान दे रहे हैं। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम को फेवरिट बताया है।

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। 3 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 इंटरनैशनल, तीन वनडे इंटरनैशनल और पांच टेस्ट मैच खेलेगी।  गांगुली ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में अच्छा करेगी। जिस तरह से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में ODI सीरीज में प्रदर्शन किया अगर वह इसे बरकरार रख पाए तो वे बेशक इंग्लैंड में भी जीतेंगे।’

Also Read : U-19 टीम में चुने गए सचिन के बेटे अर्जुन, पर कभी नहीं खेल सकेंगे U-19 वर्ल्ड कप

भारत पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम

इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है, जहां लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन हेडिंगले में खेले गए दूसरे मैच को जीतकर उसने सीरीज बराबर की। गांगुली ने कहा, ‘भारत, पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम है। भारत के पास सीरीज जीतने के बेहतर मौके होंगे।’

अर्जुन को मेरी ओर से शुभकामनाएं

इसके अलावा गांगुली ने सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन के भारत की अंडर-19 टीम में चुने जाने पर अपनी राय रखी है। गांगुली ने अर्जुन को बधाई देते हुए कहा, ‘अर्जुन को मेरी ओर से शुभकामनाएं। मैंने उसे कभी खेलते हुए नहीं देखा। उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)