भारत को झटका ! इस देश ने लगाया वीजा पर रोक…

Saudi Arab: सऊदी अरब ने दुनिया के 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है. सऊदी अरब साम्राज्य ने इस साल की हज यात्रा से पहले यह बड़ा फैसला लिया है. सरकार जून 2025 के अंत तक उमराह, व्यापार और पारिवारिक यात्रा वीजा जारी करने से परहेज करेगी.

भीड़भाड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रतिबंध…

वीजा न जारी करने को लेकर सऊदी अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबन्ध हज यात्रा से जुडी भीड़भाड़ को नियंत्रण करने और रजिस्ट्रशन के बिना हज यात्रा करने वालों व्यक्तियों को रोकने के प्रयासों के बीच लगाया गया है. ऐसा करने के पीछे का मकसद पिछले साल हज के दौरान मची भगदड़ को दोहराना नहीं है, जो अत्यधिक गर्मी और तीर्थयात्रियों की अधिक आमद के चलते हुई थी.

वीजा की अंतिम तारीख 13 अप्रैल …

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को वीजा नियमों को बढ़ाने का निर्देश दिया है.संशोधित नियमों के अनुसार, इस साल उमराह वीजा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल रखी गई है. इसके बाद हज यात्रा ख़त्म होने तक कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा.

ALSO READ : म्यांमार भूकंप: बारिश और तूफान से राहत कार्य बाधित, मौतों का आंकड़ा 3,564 के पार

इन देशों पर सऊदी का वीजा प्रतिबंध…

बता दें कि सऊदी अरब ने जिन 14 देशों के लिए वीजा प्रतिबंध लगाया है उसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को जैसे देश शामिल हैं.

 ALSO READ : अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत की GDP growth 6.8% तक रहने का अनुमान

पिछले साल हज के दौरान 1 हजार से अधिक लोगों की गई थी जान

सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुसार, विदेशी ज़ायरीन 13 अप्रैल तक ही उमराह वीजा पर देश में प्रवेश कर सकेंगे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस साल अस्थायी वीजा प्रतिबंध का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि पिछले साल हज के दौरान हुई भगदड़ में 1 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

मृतकों में बड़ी संख्या उन यात्रियों की थी जिन्होंने बिना आधिकारिक पंजीकरण के हज किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष बिना रजिस्ट्रेशन वाले हज यात्रियों को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.