सतीश सना गिरफ्तार, CBI के स्पेशल डायरेक्टर पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप
ईडी ने विवादित मांस निर्यातक मोइन कुरैशी और अन्यों के खिलाफ धन शोधन की जांच के संबंध में हैदराबाद के कारोबारी सना सतीश बाबू को गिरफ्तार किया है।
बाबू को धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। बाबू की हिरासत की मांग करने के लिए उसे आज यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है।
राकेश अस्थाना पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप-
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एजेंसी में नंबर वन की हैसियत रखने वाले तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और नंबर दो माने जाने वाले राकेश अस्थाना के बीच तनातनी के दौरान बाबू की ही शिकायत पर पूर्व विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी।
सतीश बाबू की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है। राकेश अस्थाना ने हमेशा कहा कि सना सतीश बाबू मोइन कुरैशी के भ्रष्टाचार का हिस्सा थे। हैदराबाद व्यवसायी सतीश बाबू पर मोइन कुरैशी से 50 लाख रुपये लेने का आरोप है।
ईडी ने 2017 में कुरैशी के खिलाफ धन शोधन निवारण कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: सीबीआई रिश्वत : पीएम मोदी ने सीबीआई प्रमुख-उप प्रमुख को किया तलब
यह भी पढ़ें: सीबीआई vs सीबीआई पर आज होगा अहम फैसला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)