वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद, पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ा

0

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की देर शाम जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के कान खड़े हो गये. दिल्लीब जाने के लिए पहुंचे अमेरिकी नागरिक के बैग की स्कैनर से चेकिंग की प्रक्रिया जारी थी कि तभी उसके लगेज में सेटेलाइट फोन दिखाई पड़ा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अधिकारियों को दी. पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. लगभग 5 घंटे तक अमेरिकी नागरिक से पूछताछ चली, जिसके बाद उसे उपयोग न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. बता दें कि भारत में सेटेलाइट फोन के उपयोग पर पाबंदी है.

इमरजेंसी के लिए रखा था प्रतिबंधित फोन

इस बारे में फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान से अमेरिकी नागरिक को दिल्ली रवाना होना था. वह अपने लगेज के साथ दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था. पूछताछ में अमेरिकी नागरिक ने अपना नाम जेम्स एलेन बताया. 12.55 बजे उसे एयर इंडिया की उसकी फ्लाइट थी. सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही फोन बरामद होने के बाद उसे रोक दिया गया. काफी देर तक उससे पूछताछ चली. इसमें उसने बताया कि उसकी जानकारी में यह नहीं था कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है. वह ट्रैवलर है और दूरदराज जंगलों तथा अन्य जगहों की यात्रा करता रहता है. इसलिए वह अपने साथ इस फोन को रखता है, ताकि किसी इमरजेंसी में उसे परेशानी का सामना न करना पड़े.

Also Read: वाराणसी में मध्यरात्रि तड़तड़ाई गोलियां, मालवाहक चालक की कनपटी एवं सीने पर गोली मारकर हत्या

काशी भ्रमण के लिए आया था विदेशी पर्यटक

फिलहाल 2 दिन पहले वह दिल्ली से काशी भ्रमण के लिए आया था. अमेरिकी यात्री के साथ कुल 12 सदस्यों का दल काशी पहुंचा था. जहां से अन्य सदस्यों को विमान से दिल्ली पहुंचना था. सेटेलाइट फोन बरामदगी के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की. पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से बात की गई. फिर अमेरिकी नागरिक को सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More