अजमेर-92 पर सरवर चिश्ती का डर्टी बयान- ‘लड़की जीज ही ऐसी है… विश्वामित्र भी फिसल गये…’ 

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म अजमेर-92 को लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है। इसी बीच अजमेर के सरवर चिश्ती ने मीडिया के सामने अजमेर-92 पर एक विवादित बयान दिया है। जिसपर हिंदू धर्म के लोग नाराज़गी जता रहे हैं।

सरवर चिश्ती ने कहा-  ‘आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता। लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है। विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं। जितने भी बाबा लोग जेल में हैं, ये वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं। ये सब्जेक्ट ही ऐसा है बड़े से बड़ा फिसल जाता है।’

सरवर चिश्ती ने लड़कियों को कहा ‘चीज’

अजमेर के सरवर चिश्ती ने फिल्म अजमेर-92 में उठाए गए मुद्दों पर बात कर रहे थे। इसी बीच सरवर चिश्ती ने हिंदू धर्म के रिषि विश्वामित्र का जिक्र करते हुए कहा कि मनुष्य केवल धन या मूल्यों के कारण भ्रष्ट नहीं होता बल्कि लड़की एक ऐसी चीज है जो बड़े से बड़े आदमी को भी फिसला सकती है। लड़की के लिए विश्वामित्र जैसा ऋिषी भी नियंत्रण खो सकता है। बाद में घोर तपस्या कर के यही सब हिंदू ऋिषी सभी पापों को मुक्त होकर ब्रह्मऋषि बन गए। अजमेर के चिश्ती यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि जितने बाबा जेल में हैं, वो सब लड़कियों से जुड़े मामलों में बंद हैं। यह विषय ही ऐसा है कि सभी नियंत्रण खो देते हैं।

हिंदू लड़कियों के शोषण पर आधारित है फिल्म

बता दें, अजमेर दरगाह के खादिमों के संगठन अंजुमन सैयद ज़दगन के सचिव सरवर चिश्ती ने यह बयान 1992 में अजमेर में हुई कई हिंदू लड़कियों के यौन शोषण की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘अजमेर 92’ के संदर्भ में दिया है। 14 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म अजमेर में हिंदू लड़कियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर आधारित है। इस फिल्म में 1992 में चिश्ती परिवार के कुछ वासना से प्रेरित मौलाना द्वारा किए गए हिंदू लड़कियों के साथ शोषण को दिखाया गया है।

सैयद गुलाम ने की सरवर चिश्ती की निंदा

वहीं सरवर चिश्ती के बयान पर सैयद गुलाम किबरिया ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अजमेर दरगाह में सभी धर्मों के लोग आते हैं। अगर यहां से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं तो यह गलत है। मैंने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है। वीडियो देखने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हमारा समाज महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करता है।

अजमेर के डिप्टी मेयर ने की कार्रवाई की मांग

अजमेर शहर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा है कि सरवर चिश्ती का बयान महिलाओं के प्रति उनके घटिया रवैये को दर्शाता है। सरवर महिलाओं को केवल तृप्ति की वस्तु समझते हैं, जो महिलाओं की गरिमा का अपमान है। इस तरह के बयान देने के लिए खादिम समुदाय और पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

फिल्म अजमेर-92 को लेकर राजस्थान में विवाद

गौरतलब है कि 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म AJMER-92 फिल्म को लेकर राजस्थान में विवाद खड़ा हो गया है। मुस्लिम संगठन और अजेमर दरगाह कमेटी फिल्म के विरोध में उतर आई है। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस फिल्म के जरिए एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। अगर, फिल्म के जरिए अजमेर शरीफ दरगाह और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया तो फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Also Read : 14 साल का बच्चा बना सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एलन मस्क की SpaceX ने दी जॉब

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More