मिसेज वर्ल्ड 2022: जम्मू की बेटी ने रौशन किया भारत का नाम, 21 साल बाद लौटा ताज, जानें सरगम कौशल के बारे में
मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर दुनियाभर में सरगम कौशल ने भारत का नाम रौशन किया है. इस इवेंट का आयोजन लास वेगास, यूनाइटेड स्टेट में हुआ था. इस प्रतियोगिता में विश्व के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था. करीब 21 साल के बाद किसी भारतीय महिला ने मिसेज वर्ल्ड के खिताब को जीता है. सरगम से पहले साल 2001 में डॉ.अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब अपने नाम किया था.
जाने सरगम कौशल के बारे में…
सरगम कौशल मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. विशाखापट्टनम में सरगम ने टीचर की नौकरी भी की है. 32 वर्षीय सरगम कौशल की शादी साल 2018 में हुई थी. उनके पति इंडियन नेवी में हैं. शादी के बाद से ही सरगम के दिल में ब्यूटी पेजेंट बनने की इच्छा थी, इसलिए उन्होंने मुंबई आकर माडलिंग शुरू की और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. साल, 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया में भी भाग लिया और इस खिताब जीतकर इतिहास रच डाला.
कब हुई मिसेज वर्ल्ड की शुरूआत…
मिसेज वर्ल्ड की शुरूआत साल 1984 में हुई थी. पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया था. पहला मिसेज वर्ल्ड का खिताब श्रीलंका की रोजी सेनायायाके ने जीता था. बता दें ये दुनिया की पहली ऐसी ब्यूटी प्रतियोगिता है, जिसमें शादीशुदा महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं.
Also Read: राजस्थान: 7 अजूबों की तरह हैं प्रसिद्द ये 7 दरवाजें, हर द्वार पर है गणेश मंदिर, जानें इसका इतिहास