रामगोपाल मिश्रा के हत्या का आरोपी सऱफराज पुलिस एनकाउंटर में घायल
Bahraich Voilence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंसा और पत्थरबाजी हुई. इस हिंसा में राम गोपाला मिश्रा नाम के एक युवक की हत्या भी कर दी गई थी. अब इस घटना में शामिल आरोपी सरफराज का एनकाउंटर हुआ है. वहीं, एक और आरोपी फहीम को भी गोली लगने की खबर सामने आई है. फिलहाल दोनों आरोपी घायल बताए जा रहे हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बहराइच में भड़की थी हिंसा
राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में हिंसा फैल गई थी. भीड़ द्वारा बड़े स्तर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं. पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच में हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में लगे हुए थे. इससे पहले बुधवार को यूपी पुलिस ने इस मामले के एक अन्य आरोपी दानिश को भी गिरफ्तार किया था. केस में चौथे नंबर पर नामजद मोहम्मद दानिश उर्फ राजा उर्फ साहिर को बुधवार शाम चार बजे राजी चौराहा से गिरफ्तार किया गया था. वह भी नेपाल भागने की फिराक में था.