राष्ट्रीय एकता दिवस-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में बड़ा संबंध, PM मोदी ने ऐसे तय किया वेन्यू

0

सोमवार यानि 31 अक्टूबर को भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती है. वर्ष 2014 से देशभर में सरदार पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाई जाती है. पिछले 8 वर्षों में इस दिवस को लोगों ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह ही स्वीकारा है. जैसे गणतंत्र दिवस का ‘कर्तव्य पथ’ से और स्वतंत्रता दिवस का ‘लाल किले’ से संबंध है, वैसे ही राष्ट्रीय एकता दिवस और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में अब बड़ा संबंध हो गया है.

PM Narendra Modi Rashtriya Ekta Divas
PM Narendra Modi Rashtriya Ekta Divas

 

इस उत्सव में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी होगी. इसमें 5 राज्यों की पुलिस परेड करेगी. अंबाजी के म्यूजिकल बैंड के आदिवासी बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. यह वही बैंड है जो कभी अंबाजी मंदिर में भिक्षा मांगा करता था. पिछले महीने जब पीएम मोदी अंबाजी दौरे पर थे तो इन बच्चों ने उनके सामने भी कार्यक्रम पेश किया था. उस वक्त पीएम मोदी ने उन्हें प्रोत्साहित किया था. राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का विचार भी पीएम मोदी ने ही दिया था.

PM Narendra Modi Rashtriya Ekta Divas
PM Narendra Modi Rashtriya Ekta Divas

 

सूत्रों के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2022 को भी पीएम नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होंगे. दरअसल, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस को ऐसी परंपरा का रूप दे दिया है कि अब भारत का कोई भी भावी प्रधानमंत्री इस उत्सव को मनाना नहीं भूलेगा. राष्ट्रीय एकता दिवस की आधिकारिक शुरुआत वर्ष 2018 में उस वक्त हुई जब पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित किया था.

Also Read: सस्ती चीनी के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बढ़ाई गई निर्यात पर लगी रोक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More