अब तक पेंशन के लिए 60 साल का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब 40 की उम्र में भी पेंशन मिल सकती है। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में एक नया प्लान ‘सरल पेंशन योजना’ लॉन्च किया है।
यह एक सिंगल प्रीमियम वाली योजना है। इस पॉलिसी को लेने के लिए सिर्फ एक बार इसका प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बाद आपको महज 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इस योजना की शुरुआत एक जुलाई से हुई है।
सरल पेंशन योजना को लेने के दो तरीके
पहला प्लान ‘सिंगल लाइफ’ है। यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। इसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।
दूसरा प्लान ‘ज्वाइंट लाइफ’ है। इस योजना में पति-पत्नी दोनों को कवरेज मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। दोनों के न रहने पर नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।
पेंशन कब मिलेगी?
पेंशन कब मिलेगी, ये पेंशन लेने वाले को ही तय करना है। इसमें आपको 4 ऑप्शंस मिलते हैं। आप हर महीने पेंशन ले सकते हैं, हर तीन महीने में ले सकते हैं, हर 6 महीने में ले सकते है या फिर 12 महीने में ले सकते हैं। आप जो विकल्प चुनेंगे, आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी।
यह भी पढ़ें: खेसारी और काजल के रोमांटिक गाने से मचाई धूम, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यह भी पढ़ें: Pics : सोशल मीडिया पर छाई यह विदेशी मॉडल, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]