लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऑटो में ट्रेवल करती हैं सारा अली खान
सारा अली खान, वो हस्ती हैं, जिनके नाम के साथ पटौदी जुड़ा है.. पिता सेफ अली खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, माँ अमृता सिंह अपने दौर की उम्दा अभिनेत्री, दादी शर्मीला टैगौर सत्तर के दशक की बड़ी अभिनेत्री और दादा एक नवाब होने के साथ साथ अव्वल स्तर के खिलाड़ी…
कई बार हो चुकी ऑटो से ट्रेवल करती स्पॉट:
लेकिन शायद ही सारा की हरकतों और मासूमियत में आपने इन सबका कोई घमंड या गुमान देखा होगा.. बल्कि सारा के जो वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, उनमें आप को एक ऐसी लड़की दिखेगी, जो अपने परिवार से अलग सिर्फ अपने नाम को और अपने काम को दिखाना चाहती है।
खुशमिजाज सारा के जरा हटकर हैं अंदाज:
वैसे सारा की कुछ तस्वीरें आज कल वायरल हो रही हैं, जिसमें वो ऑटो से ट्रेवल करती स्पॉट हुईं। सारा के पास गाड़ियों कि कमी नही होगी लेकिन ऑटों से ट्रेवल करना एक सेलेब्रेटी के लिए जरा हटकर वाली बात हो जाती है।
ऑटो से जिम के लिए पहुंची सारा:
शायद इसीलिए मीडिया का अटेंशन इस ओर ज्यादा गया, जाना भी चाहिए। सारा की ये तस्वीरें देख कर उनके फैंस को भी काफी ख़ुशी होगी, कि इस अभिनेत्री की अदाएगी के वो दीवाने हैं, उसके खुशमिजाज और डाउन टू अर्थ नेचर की भी अलग ही बात है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)