सप्तसागर दवा मंडी ‘शटडाउन’, सेनेटाइजेशन के बाद ही खुलेगा ताला

वाराणसी के मड़ौली निवासी दवा कारोबारी के पॉजिटिव मिलने के कारण सप्तसागर दवा मंडी को तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है। दवा एसोसिएशन की सहमति से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

0

वाराणसी के मड़ौली निवासी दवा कारोबारी के पॉजिटिव मिलने के कारण सप्तसागर दवा मंडी को तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है। दवा एसोसिएशन की सहमति से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को दवा मंडी सेनेटाइज भी कराई जाएगी। शुक्रवार को वाराणसी में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें छह लोग मदनपुरा के हैं जबकि एक मड़ौली निवासी दवा कारोबारी है। दवा कारोबारी की सप्तसागर में ही दुकान है। शुक्रवार को भी वह दुकान पर ही था।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

पूर्वान्चल की सबसे बड़ी दवा मंडी है सप्तसागर-

पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी में रोजाना आठ से 10 हज़ार लोग आते है। सुबह 5:00 बजे से ही दोपहर बाद तक 300 से ज्यादा वाहन दवाओं का स्टॉक लेकर पहुंचते है। एक अनुमान के अनुसार पॉजिटिव दुकानदार के यहां भी रोजाना पांच से छह सौ फुटकर दुकानदार दवा लेने आते हैं। शुक्रवार को भी करीब साढ़े चार सौ दुकानदार उसके यहां पहुंचे थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और दुकानदार के संपर्क में आने वालों का आंकड़ा जुटाने के लिए मंडी को बंद रखने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा

सातवां हॉट स्पॉट बना मड़ौली-

वाराणसी में मंडुवाडीह थाने का मड़ौली क्षेत्र जिले का सातवां हॉटस्पॉट बन गया है। यहां के दवा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी विनय सिंह और एसपी सिटी दिनेश सिंह ने घर के लोगों से बातचीत की। पॉजिटिव मिले मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली गई। दवा कारोबारी के आसपास के करीब 100 मकानों को दायरे में लेते हुए तात्कालिक तौर पर सील कर दिया गया। देर रात तक सर्वे कर आबादी और मकानों का ब्योरा जुटाया जाता रहा।

varanasi

पूरे क्षेत्र में बनाये गए 15 पॉइंट-

मड़ौली क्षेत्र के आसपास कुल 15 प्वाइंट बनाकर इसे पूरी तरह घेर दिया गया है। लखनपुर, नाथूपुर गांव की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। क्षेत्र में लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई। बताया कि अन्य हॉटस्पॉट इलाकों की तरह यहां भी होम डिलिवरी की व्यवस्था की जाएगी। शनिवार सुबह दो घंटे तक वेंडरों को यहां फल, सब्जी, दूध व राशन पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी। आसपास के लोगों से भी बातचीत कर जानकारी ली गई कि कहीं कोई और मरीज के संपर्क में तो नहीं आया।

यह भी पढ़ें: कोरोना साइड इफेक्ट : सारनाथ हुआ सूना, बाबा दरबार में भी बंदिश

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज-

पॉजिटिव मिले कारोबारी के मकान में कुल 14 सदस्य हैं। इनका सैंपल लिया गया। इसके अलावा कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले आठ कर्मचारियों को भी चिह्नित कर लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया, क्योंकि यह थोक व्यवसायी है, इस कारण आम मरीज इसके यहां से खरीदारी नहीं करते थे। इसके यहां से माल उठाने वाले लोगों की सूची मांगी गई है। सभी का रिकॉर्ड व्यवसायी के पास है। इनकी संख्या 50 से 60 बीच होगी। हालांकि व्यवसायी के परिवार व कर्मचारियों से सूची मिलने के बाद स्पष्ट होगा। सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More