बंगाल पुलिस के डर से अस्सी घाट पर छुपे थे ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल‘ फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लखनऊ पुलिस ने किया बरामद

0

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा लखनऊ पुलिस को वाराणसी के एक होटल से सकुशल मिल गए. वह बंगाल पुलिस से बचने के लिए मोबाइल बंद कर गायब हो गए थे और बनारस के अस्सी घाट के पास छुपकर रह रहे थे. इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि उनको पत्नी श्रुति मिश्रा के सुपुर्द कर दिया गया है. सनोज मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले हैं. लखनऊ के सुलभ आवास में परिवार के साथ रहते हैं. अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने कुछ समय पहले ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल‘ फिल्म बनाई थी. इस मामले में कोलकाता में उन पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले में कोलकाता पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी की थी. पुलिस उनकी गुमशुदगी की सूचना के बाद 16 अगस्त से उनकी तलाश में जुटी थी.

Also Read: वाराणसी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कान मंदिर में सजेगी महाप्रभु की आकर्षक झांकी

बताया जाता है कि सनोज लखनऊ से 14 अगस्त को गुवाहाटी होते हुए कोलकाता गए थे. 15 अगस्त को उन्होंने कुछ वकीलों से बात की और फिर उनका फोन बंद हो गया. पूछताछ में सनोज ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने मोबाइल बंद कर फेंक दिया था. इसके बाद बनारस चले आए थे. उधर, 16 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में लगी थी.

सनोज के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दर्ज हुई थी एफआईआर, मिली थी नोटिस

पश्चिम बंगाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा बीते कई दिनों से बंगाल पुलिस के डर से वाराणसी के अस्सी घाट में छुपे थे. उनकी पत्नी ने गोमती नगर विस्तार में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने पति को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई थी. सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल‘ आने के बाद उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने उन्हें 18 अगस्त को नोटिस देकर पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया था. इसके बाद वह घर में पत्नी से यह कहकर 14 अगस्त को निकले कि वह कोलकाता जा रहे हैं. उसके बाद से वह गायब हो गये. इसके बाद उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने गोमती नगर विस्तार में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

Also Read: BHU अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल खत्म, कल से लौटेंगे काम पर

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सनोज मिश्रा की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी. गुरुवार को सूचना मिली कि सनोज वाराणसी के अस्सी घाट पर देखे गए हैं. इसके बाद उनकी पत्नी के साथ गोमती नगर विस्तार पुलिस वाराणसी गई, जहां उन्हे घाट पर बरामद किया गया. पूछताछ में सनोज ने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस उन्हे ढूंढ रही थी. उन्हें डर था कि कहीं पुलिस उनके मोबाइल नंबर को ट्रेस न कर ले. इसलिए उन्होंने अपने दोनों फोन गंगा नदी में फेंक दिए और वह अस्सी घाट में ही रहने लगे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल उन्हें उनकी पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More