भारतीय कुश्ती संघ के निलम्बन के बाद कल काशी में संजय सिंह का होगा भव्य स्वागत
सांसद बृजभूषण शराण सिंह के फोटो के साथ शहर में लगे बैनर लगे, बजेगा बैंडबाजा
खेल मंत्रालय द्वारा संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ को निलम्बित किये जाने के बाद उनका काशी आगमन 26 दिसम्बर को हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके भव्य स्वागत की तैयारी है. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगायत लंका चौराहे तक जगह-जगह स्वागत होगा, सांसद बृजभूषण के बड़े चेहरे के साथ संजय सिंह और अन्य लोगों के पोस्टर, बैनर लग चुके हैं. बैंड बाजे की तैयारियां कर ली गई हैं. जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह ‘रानू‘ ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ‘बबलू‘ 26 दिसम्बर को वाराणसी आएंगे. वह नई दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. बैंड बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत होगा. काशी में जगह-जगह उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है.
निलम्बन के बाद काफिले के साथ स्वागत के निकाले जा रहे निहितार्थ
एयरपोर्ट से होते हुए उनका काफिला सड़क मार्ग से पड़ाव पहुंचेगा. यहां संजय सिंह अघोरेश्वर महाप्रभु विग्रह का दर्शन-पूजन करेंगे. बता दें कि खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ का संविधान का उल्लंघन पाए जाने के बाद उसे निलम्बित कर दिया है. संजय सिंह को जल्दबाजी में लिए गए फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो उन्होंने सत्ता में आते ही लिया था. संजय सिंह के नेतृत्व वाले प्रशासनिक निकाय ने बिना पूर्व सूचना दिए गुरुवार को अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल की घोषणा की और इसका आयोजन 28-30 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर, गोंडा में निर्धारित किया.
Also Read: Varanasi-नये साल पर घर बैठे करें बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक
खेल मंत्रालय ने पूरे मामले पर गंभीरता से विचार करने के बाद यह कार्रवाई की है. उधर, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक का आंसुओं के साथ सन्यास की घोषणा, विनेश फोगाट के आरोप और बजरंग पुनिया का सरकार को पद्मश्री सम्मान लौटाने की हलचल के बीच संजय सिंह की काशी यात्रा और भव्य सम्मान के राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.