मासूम के ऊपर पलटा बालू भरा ट्रक, दबकर मौत
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के लखनऊ बाईपास में बस्ती के अंदर एक बालू भरा ट्रक सोमवार को पलट गया, जिसके नीचे दबकर आठ साल के बच्चे की मौत हो गई है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शहर के लखनऊ बाईपास के पास एक बालू भरा ट्रक बस्ती के अंदर गली में बालू खाली करने जा रहा था।
इसी दौरान दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला आठ साल का आर्यन समीप की दुकान में पेंसिल खरीदने जा रहा था। तभी ट्रक असंतुलित होकर उसके ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव-
उन्होंने बताया कि करीब तीन घण्टे के प्रयास के बाद क्रेन मशीन से ट्रक को हटाकर बच्चे का शव बाहर निकाला जा सका और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में बच्चे के पिता जयकरन साहू की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: केरल: 45 वर्षीय महिला ने किया गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा
यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में उतरा करंट, पांच बच्चों की मौत