राहुल द्रविड़ के बेटे ने ठोका दूसरा दोहरा शतक, इस बार बनाये इतने रन
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने दो महीने से भी कम वक्त में दो दोहरा शतक ठोककर कमाल कर दिया है। समित के इस कारनामे से हर ओर उनकी चर्चा हो रही है।
समित द्रविड़ ने जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के रंग दिखाने काफी पहले ही शुरू कर दिए थे। अब उन्होंने अंडर 14 ग्रुप I, डिविजन II के बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया है।
समित ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 33 बाउंड्री की मदद से 204 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 3 विकेट पर 377 रनों का स्कोर खड़ा किया।
दिसंबर 2019 में बनाए थे 201 रन
यह पहला मौका नहीं है जब समित द्रविड़ ने दोहरा शतक लगाया है। समित द्रविड़ ने दिसंबर 2019 में वाइस प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ मुकाबले में 256 गेंदों पर 201 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में उन्होंने 22 बाउंड्री भी लगाई थी। ये मुकाबला अंडर 14 इंटर जोनल टूर्नामेंट के तहत खेला गया था।
यह भी पढ़ें: ‘हॉल ऑफ फेम’ से सम्मानित हुए राहुल द्रविड़
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास : बने सबसे तेज ‘दस हजारी’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)