संबित पात्रा की फिसली जुबान, कहा – ‘भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं’

भगवान जगन्नाथ को लेकर संबित पात्रा ने की विवादित टिप्पणी, हुआ बवाल

0

पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर विवादित टिप्पणी दे दी है, जिसके बाद इस बयान पर जमकर बवाल खड़ा हो गया है. इस बयान से जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यह साफ तौर पर संबित पात्रा द्वारा कहते सुना जा सकता है कि, ‘भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं’. हालांकि, इस मामले पर बवाल बढने के बाद संबित पात्रा ने माफी मांगते हुए लिख है कि, ऐसा उन्होने जानबूझ के नहीं किया, बल्कि उनकी जबान फिसलने की वजह यह निकल गया है.

दरअसल, बीते सोमवार को पीएम मोदी पुरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जिस दौरान उन्होने रोड शो भी किया था. इस रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, प्राचीन शहर के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ भी पीएम मोदी के भक्त है. जिसके बाद इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया, इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी और संबित पात्रा को घेरने का काम किया है.

गलत बयान के प्रायश्चित के लिए 3 उपवास रखेंगे संबित पात्रा

इस पूरे बयान विवाद पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी है. पोस्ट में उन्होने इस बयान का प्रायश्चित करने का जिक्र करते हुए उन्होने लिखा है कि, “आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा”

”ओडिशा के लोगों की आस्था को पहुंचायी ठेस’

संबित पात्रा के इस बयान पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने मीडिया पोस्ट बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती हैं और “महाप्रभु” जगन्नाथ की पवित्रता का अपमान करती हैं. भाजपा ने देवता को राजनीतिक बहस में शामिल करने से बचने का अनुरोध किया. वही नवीन पटनायक एक्स पोस्ट में इस बयान को लेकर लिखा है कि, ”महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है”

Also Read: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में एक दिवसीय शोक 

राहुल गांधी ने भी निशाना साधा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संबित पात्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होने बिना उनका नाम लिखे और लिखा है कि,”जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नज़दीक है. करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More